Tuesday, Apr 23 2024 | Time 15:39 Hrs(IST)
image
राज्य » राजस्थान


सचिन ने किया टोंक में जीत का दावा

टोंक, 19 नवंबर (वार्ता) राजस्थान कांग्रेस के अध्यक्ष सचिन पायलट ने सोमवार को यहां कहा कि पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी ने उनपर भरोसा जताया है और वह इस पर खरा उतरेंगे और टोंक की सीट आसानी से जीतेंगे।
श्री पायलट ने टोंक विधानसभा से पर्चा दाखिल करने से पहले संवाददाताओं से कहा कि यह महत्वपूर्ण चुनाव है और कांग्रेस पार्टी उम्दा प्रदर्शन करेगी। उन्होंने एक सवाल के जवाब में कहा कि टोंक ही नहीं राजस्थान से उनका काफी पुराना नाता है और कार्यकर्ताओं का उनके साथ आशीर्वाद बना हुआ है। कार्यकर्ताओं के आशीर्वाद से कांग्रेस राज्य की सत्ता हासिल करेगी।
उन्होंने कहा कि क्षेत्र की जनता उन्हें मौका देगी तो वह उस पर खरे उतरेंगे और इलाके का विकास करेंगे। टोंक सीट पर उनकी आसान जीत होगी।
राजस्थान में विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन के आखिरी दिन सोमवार सुबह भाजपा ने अपने प्रत्याशियों की पांचवीं सूची जारी की जिसमें परिवहन मंत्री यूनुस खान को टोंक से श्री पायलट के खिलाफ मैदान में उतारा गया है। टोंक से यूनुस खान के मैदान में उतारने से यहां का चुनाव रोचक हो गया है। टोंक विधानसभा मुस्लिम और गुर्जर बहुल क्षेत्र हैऔर कांग्रेस इस सीट पर मुस्लिम उम्मीदवार को चुनाव लड़ाती ती। उसने पहली बार इस सीट पर सचिन पायलट के रूप में गैर मुस्लिम उम्मीदवार उतारा है।
माना जा रहा है कि श्री खान के मैदान में उतरने से श्री पायलट के लिए यह सीट आसान नहीं होने वाली। सचिन 2004 में दौसा और इसके बाद 2009 में अजमेर से सांसद चुने गए। वर्ष 2014 में वह भाजपा के सांवरलाल जाट से हार गए थे।
गौरतलब है कि राज्य में सात दिसंबर को मतदान है और 11 दिसंबर को मतगणना होगी।
आजाद, संतोष
वार्ता
More News
मारवाड़ और देश की जनता ने संकल्प लिया है कि 400 पार सीटों के साथ एक बार फिर मोदी सरकार: पूनिया

मारवाड़ और देश की जनता ने संकल्प लिया है कि 400 पार सीटों के साथ एक बार फिर मोदी सरकार: पूनिया

22 Apr 2024 | 11:35 PM

जोधपुर, 22 अप्रैल (वार्ता) राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सतीश पूनियां ने बाड़मेर और जोधपुर लोकसभा क्षेत्रों में पार्टी प्रत्याशी कैलाश चौधरी एवं गजेंद्र सिंह शेखावत के समर्थन में चुनाव प्रचार कर भाजपा को जिताने की अपील की।

see more..
image