Wednesday, Apr 24 2024 | Time 21:56 Hrs(IST)
image
भारत


सज्जन कुमार को कोर्ट में पेश होने का वारंट जारी

नयी दिल्ली 22 जनवरी (वार्ता) दिल्ली की एक अदालत ने तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की हत्या के बाद हुए 1984 के सिख विरोधी दंगे के मामले में आजीवन कारावास की सजा भुगत रहे कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सज्जन कुमार को अदालत में पेश होने के लिए मंगलवार को वारंट जारी किया।
दिल्ली मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट ने सज्जन कुमार की 28 जनवरी तक पेशी को लेकर यह वारंट तब जारी किया जब जेल अधिकारी उन्हें मंगलवार को पेश नहीं कर पाए। सज्जन कुमार दंगों के एक अन्य मामले में दोषी करार दिये जाने के बाद मंडोली जेल में बंद हैं और आजीवन कारावास की सजा भुगत रहे है। दिल्ली उच्च न्यायालय ने 1984 के सिख विरोधी दंगे के एक मामले में उन्हें उम्रकैद की सजा सुनायी है।
उच्च न्यायालय ने 20 दिसंबर को सज्जन कुमार की ओर से दाखिल उस याचिका को खारिज कर दिया जिसमें उन्होंने अदालत में पेश होने के लिए 30 दिन की छूट देने की अपील की थी।
इस मामले की सुनवाई कर रही अदालत ने कांग्रेस के पूर्व पार्षद बलवान खोखर, पूर्व नौ सेना अधिकारी कैप्टन (सेवानिवृत्त) भागमल, गिरधारी लाल और दो अन्य लोगों को भी एक नवंबर 1984 को दिल्ली कैंट इलाके के राजनगर में एक ही परिवार के पांच लोगों की हत्या के मामले में दोषी ठहराया था।
न्यायालय ने इस मामले में सज्जन कुमार को बरी कर दिया लेकिन खोखर, भागमल और लाल को आजीवन कारावास की सजा सुनाई जबकि दो पूर्व विधायकों महेंद्र यादव और किशन खोखर को तीन-तीन वर्ष कैद की सजा सुनाई। इसके बाद मई 2013 में निचली अदालत के इस आदेश को सभी सजायाफ्ता लोगों ने उच्चतम न्यायालय में चुनौती दी।
शीर्ष अदालत के मुख्य न्यायाधीश रंजन गोगोई, न्यायमूर्ति अशोक भूषण और न्यायमूर्ति संजय किशन कौल की खंडपीठ ने सज्जन कुमार को सुनाई गई सजा के विरुद्ध दायर याचिका पर सुनवाई के बाद इससे पहले दिल्ली सरकार और केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) को नोटिस जारी किया था।
इसबीच दिल्ली की अदालत ने आज सज्जन कुमार से संबंधित 1984 के सिख विरोधी दंगे के दौरान सुल्तानपुरी मामले की सुनवाई के बाद उन्हें 28 जनवरी को अदालत में पेश होने का वारंट जारी किया।
संजय, उप्रेती
वार्ता
More News
भाजपा ने सैम पित्रोदा के बयान पर तीखी प्रतिक्रिया की व्यक्त

भाजपा ने सैम पित्रोदा के बयान पर तीखी प्रतिक्रिया की व्यक्त

24 Apr 2024 | 9:41 PM

नयी दिल्ली, 24 अप्रैल (वार्ता) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने कांग्रेस नेता सैम पित्रोदा के बयान पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए बुधवार को कहा कि इंडिया समूह के सारे दल भारतीयों की विरासत पर गिद्धदृष्टि डालकर बैठे हैं और चाहते हैं कि उनकी सत्ता तो पीढ़ी दर पीढ़ी बिना ‘विरासत कर’ के उनके बच्चों की बनी रहे, लेकिन जनता से ‘विरासत कर’ लिया जाए।

see more..
अभाविप ने की जीपीएटी के लिए शुल्क वृद्धि को वापस लेने की मांग

अभाविप ने की जीपीएटी के लिए शुल्क वृद्धि को वापस लेने की मांग

24 Apr 2024 | 9:39 PM

नयी दिल्ली 24 अप्रैल (वार्ता) अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (अभाविप) ने राष्ट्रीय चिकित्सा विज्ञान परीक्षा बोर्ड (एनबीईएमएस) की ओर ग्रेजुएट फार्मेसी एप्टीट्यूड टेस्ट (जीपीएटी) के लिए की गयी ऑनलाइन आवेदन शुल्क में वृद्धि पर एतराज जताया है और एनबीईएमएस अध्यक्ष से शुक्ल बढ़ोतरी को कम करने की मांग की है।

see more..
धनखड़ शुक्रवार को तिरुपति और हैदराबाद की यात्रा पर

धनखड़ शुक्रवार को तिरुपति और हैदराबाद की यात्रा पर

24 Apr 2024 | 9:37 PM

नयी दिल्ली 24 अप्रैल (वार्ता) उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ शुक्रवार को हैदराबाद और तिरुपति की यात्रा पर रहेंगे। उपराष्ट्रपति सचिवालय ने बुधवार को यहां बताया कि श्री धनखड़ 26 अप्रैल को आंध्र प्रदेश में तिरुपति और तेलंगाना में हैदराबाद का दौरा करेंगे।

see more..
रक्षा क्षेत्र की महत्वपूर्ण प्रौद्योगिकियों में आत्मनिर्भरता जरूरी: जनरल पांडे

रक्षा क्षेत्र की महत्वपूर्ण प्रौद्योगिकियों में आत्मनिर्भरता जरूरी: जनरल पांडे

24 Apr 2024 | 9:35 PM

नयी दिल्ली 24 अप्रैल (वार्ता) सेना प्रमुख जनरल मनोज पांडे ने अनुसंधान एवं विकास के बल पर रक्षा क्षेत्र की महत्वपूर्ण प्रौद्योगिकियों और लड़ाकू प्लेटफार्मों तथा प्रणालियों में आत्मनिर्भरता हासिल करने की जरूरत पर बल दिया है।

see more..
image