Friday, Apr 19 2024 | Time 18:13 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


सज्जन सिंह वर्मा ने फसल ऋण माफी प्रमाण-पत्र वितरित किए

देवास, 25 जनवरी (वार्ता) मध्यप्रदेश के लोक निर्माण मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने देवास जिले के सोनकच्छ में जय किसान फसल ऋण माफी योजना में पात्र किसानों को 50 हजार से एक लाख रुपये तक के ऋण माफी प्रमाण-पत्र वितरित किये।
आधिकारिक जानकारी में श्री वर्मा ने बताया कि फसल ऋण माफी के पहले चरण में प्रदेश के 20 लाख किसानों का 50 हजार रुपये तक का कर्ज माफ किया गया है। उन्होंने बताया कि फसल ऋण माफी के मामले में पहले चरण में देवास जिला प्रदेश में पहले स्थान पर रहा है। जिले में सबसे ज्यादा 95 हजार 200 किसानों के फसल ऋण माफ किये गये।
उन्होंने बताया कि सोनकच्छ तहसील में दूसरे चरण में 13 सौ किसानों के साढ़े 9 करोड़ रुपये के ऋण राशि माफ किए जाएंगे।
बघेल
वार्ता
image