Saturday, Apr 20 2024 | Time 15:12 Hrs(IST)
image
राज्य


सड़क न बनने पर ग्रामीणों ने दी वोट न डालने की चेतावनी

बैतूल, 18 सितंबर (वार्ता) मध्यप्रदेश के बैतूल के कलेक्ट्रेट पहुंचे ग्रामीणों ने सड़क नहीं बनने पर आज प्रशासन को ज्ञापन देते हुए वोट नहीं डालने की चेतावनी दी।
बडे बडे पत्थर लेकर कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचे ग्रामीणों ने अनुविभागीय दंडाधिकारी मूलचंद वर्मा को ज्ञापन देते हुए कहा कि गांव में सड़क नही बनी तो आने वाले चुनाव में वोट नही डालेगे। बताया गया है कि चिचोली ब्लाक की असाडी पंचायत में आने वाला गांव टेकबान जहां आज तक पक्की सड़क नही बनी। बारिश के दिनों में ग्रामीणों को बहुत ही दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।
ग्रामीणों ने अपने साथ खराब सड़क के बड़े बड़े पत्थर अपने साथ लेकर कलेक्ट्रेट पहुंचे और नारेबाजी करते हुए एडीएम वर्मा को बताया कि गांव में सड़क बहुत खराब है। इन बड़े बड़े पत्थरों पर चलना मुश्किल हो गया है। ग्रामीणों ने कहा कि जब तक हमारे गांव में सड़क नही बन जाती हम वोट नही डालेंगे।
सं बघेल
वार्ता
image