Friday, Apr 19 2024 | Time 18:26 Hrs(IST)
image
राज्य


सड़क हादसे में महाराष्ट्र के विधायक के बेटे समेत सात की मौत, प्रधानमंत्री ने जताया शोक

सड़क हादसे में महाराष्ट्र के विधायक के बेटे समेत सात की मौत, प्रधानमंत्री ने जताया शोक

नागपुर 25 जनवरी (वार्ता) महाराष्ट्र के वर्धा जिले में एक सड़क हादसे में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) विधायक के बेटे समेत सात मेडिकल छात्रों की मौत हो गयी।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने युवकों के मारे जाने पर दुख व्यक्त किया और उनके परिजनों को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष (पीएमएनआरएफ) से सहायता राशि प्रदान करने की घोषणा की।

प्रधानमंत्री कार्यालय ने श्री मोदी के हवाले से ट्वीट कर कहा, “महाराष्ट्र में सेलसुरा के पास एक दुर्घटना में लोगों की मौत से दुखी हूं। दुख की इस घड़ी में मेरी संवेदनाएं उन लोगों के साथ हैं, जिन्होंने अपनों को खोया है। मैं प्रार्थना करता हूं कि जो घायल हुए हैं वे जल्द से जल्द स्वस्थ हो जाएं।”

वर्धा के पुलिस अधीक्षक प्रशांत होल्कर ने बताया कि हादसा सोमवार रात करीब 11.30 बजे हुआ, जब छात्रों का वाहन देवली के सेलसुरा से गुजर रहा था। उनके वाहन के सामने अचानक एक जंगली जानवर के आ जाने से चालक ने वाहन पर से नियंत्रण खो दिया और कार दुर्घटनाग्रस्त हो गयी।

श्री होल्कर ने बताया कि कार पुल से गिर गई, जिससे सभी सात छात्रों की मौके पर ही मौत हो गयी। मृतकों की पहचान नीरज चौहान, नितेश सिंह, विवेक नंदन, प्रत्यूष सिंह, शुभम जायसवाल, पवन शक्ति और तिरोड़ा विधायक विजय रहांगदाले के बेटे आविष्कार के रूप में की गयी है।

सभी छात्र सावंगी मेडिकल कॉलेज के छात्र थे और उनमें से छह दूसरे राज्यों के थे।

केंद्र सरकार ने पीड़ितों के परिवारों को दो-दो लाख रुपये की सहायता राशि प्रदान करने की घोषणा की है।

प्रधानमंत्री ने मृतकों के परिजनों को दो-दो लाख रुपये और घायलों को 50-50 हजार रुपये देने की घोषणा की है।

यामिनी

वार्ता

More News

निर्वाचन की तैयारियों में नहीं चलेगी शिथिलता और बहानेबाजी : के रवि कुमार

19 Apr 2024 | 6:18 PM

रांची, 19 अप्रैल (वार्ता) झारखंड में लोकसभा चुनाव की तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है।

see more..
राजस्थान में पहले चरण का मतदान सायं पांच बजे तक 50.87 प्रतिशत रहा

राजस्थान में पहले चरण का मतदान सायं पांच बजे तक 50.87 प्रतिशत रहा

19 Apr 2024 | 6:16 PM

जयपुर 19 अप्रैल (वार्ता) राजस्थान में लोकसभा चुनाव के पहले चरण में 12 निर्वाचन क्षेत्रों के चुनाव में सायं पांच बजे तक 50.87 प्रतिशत मतदान हुआ।

see more..
image