Friday, Mar 29 2024 | Time 20:02 Hrs(IST)
image
राज्य


सत्र न्यायालय मे राजीव कुमार की अग्रिम जमानत याचिका अस्वीकार

सत्र न्यायालय मे राजीव कुमार की अग्रिम जमानत याचिका अस्वीकार

बैरकपुर 17 सितंबर (वार्ता) पश्चिम बंगाल में बैरकपुर की एक अदालत ने मंगलवार को कोलकाता के पूर्व आयुक्त राजीव कुमार की अग्रिम जमानत की याचिका अस्वीकार कर दी।

बैरकपुर सत्र न्यायालय ने कहा कि इस याचिका को स्वीकार नहीं किया जा सकता है क्योंकि यह मामला दक्षिण 24 परागना से जुड़ा हुआ है।

इससे पहले बारासात की निचली अदालत ने श्री कुमार की जमानत याचिका यह कहते हुए अस्वीकार कर दी थी कि यह मामला उसके अधिकार क्षेत्र में नहीं आता है। इसके बाद श्री कुमार के वकील ने बैरकपुर के सत्र न्यायाधीश की अदालत में याचिका दायर की थी। वह मौजूदा समय में अपराध जांच विभाग के सहायक महानिदेशक के तौर पर कार्यरत हैं।

बारासात अदालत के न्यायाधीश संजीव तालुका ने श्री कुमार के वकील से कहा कि यह मामला उनके अधिकार क्षेत्र का नहीं है क्योंकि यह निचली अदालत सांसदों और विधायकों के लिए है। उन्होंने श्री कुमार के वकील को जिला सत्र न्यायालय में याचिका दायर करने को कहा जिसके बाद उनके वकील ने बैरकपुर सत्र न्यायालय का दरवाजा खटखटाया।

उधर, केंद्रीय जांच ब्यूरो के वकीलों ने श्री कुमार के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी करने लिए केस डायरी तैयार कर ली है। सीबीआई ने श्री कुमार पर कलकत्ता उच्च न्यायालय के शुक्रवार को आदेश के बावजूद शारदा चिटफंड घाेटाले की जांच में सहयोग नहीं करने का आरोप लगाया है।

गौरतलब है कि केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने पुलिस महानिदेशक समेत राज्य के अधिकारियों से छिपे हुए राजीव कुमार का पता लगाने में मदद भी मांगी थी लेकिन अभी तक पूर्व पुलिस आयुक्त का पता नहीं चल पाया है। अभी तक सिर्फ इतना ही पता चल पाया है कि राजीव कुमार नौ सितंबर से लेकर 17 दिनों के लिए छुट्टी पर हैं लेकिन जब भी कोई वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी छुट्टी पर जाता है तो उसे इस अवधि में अपने रुकने के स्थान और संपर्क के लिए मोबाइल नंबर देना होता है।

पिछले चार दिन से शारदा चिट फंड घोटाला मामले में श्री कुमार का पता लगा रही सीबीआई ने सोमवार काे इस संबंध में राज्य के मुख्य सचिव और गृह सचिव को दो और पत्र सौंपे थे।

उन्हें गिरफ्तारी से सुरक्षा देने वाले आदेश को कलकत्ता उच्च न्यायालय द्वारा 13 सितंबर को वापस लेने के कुछ ही घंटों बाद सीबीआई ने पूर्व पुलिस आयुक्त को शनिवार सुबह उपस्थित होने के लिए समन जारी किया था।

इसके बाद से राजीव कुमार का कुछ पता नहीं चल पा रहा है कि वह कहां हैं हालांकि उन्होंने एक ई-मेल के माध्यम से पत्नी की बीमारी का हवाला देते हुए 25 सितंबर तक राहत देने का अनुरोध किया था। .

संतोष, यामिनी

वार्ता

More News
सपा-बसपा के लिये परिवार और मोदी के लिये राष्ट्र सर्वोपरि: योगी

सपा-बसपा के लिये परिवार और मोदी के लिये राष्ट्र सर्वोपरि: योगी

29 Mar 2024 | 7:50 PM

अमरोहा, 29 मार्च (वार्ता) उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि सपा, बसपा और कांग्रेस के लिए परिवार पहले है लेकिन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के लिए राष्ट्र सर्वोपरि है।

see more..
image