Saturday, Apr 20 2024 | Time 21:00 Hrs(IST)
image
खेल


सदर्न डर्बी में दिखेगी चेन्नइयन और बेंगलुरू के बीच श्रेष्ठता की जंग

सदर्न डर्बी में दिखेगी चेन्नइयन और बेंगलुरू के बीच श्रेष्ठता की जंग

बैम्बोलिन, 25 जनवरी (वार्ता) चेन्नइयन एफसी की निगाहें हीरो इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) 2021 - 22 में लीग लीडर बनने पर रहेंगी, लेकिन इस लक्ष्य तक पहुंचने लिए उसे दमदार प्रदर्शन से उत्साहित बेंगलुरू एफसी की चुनौती पर पार पाना होगा। दोनों टीमें बुधवार को सदर्न डर्बी के लिए बैम्बोलिन स्थित जीएमसी एथलेटिक स्टेडियम में उतरेंगी।

चेन्नइयन 12 मैचों से 18 अंक लेकर तालिका में चौथे स्थान पर है। गणतंत्र दिवस पर जीत उसे शीर्ष तीन टीमों जमशेदपुर एफसी, केरला ब्लास्टर्स एफसी और हैदराबाद एफसी से ऊपर पहुंचा देगी। लेकिन तालिका में लम्बी छलांग लगाने के लिए बोजिदार बांदोविक की टीम को बेंगलुरू एफसी को शिकस्त देनी होगी, जिसने अपने पिछले मैच में ड्रा खेलकर मैदान के बाहर की बाधाओं को पीछे छोड़ दिया था।

ब्लूज ने एक हफ्ते तक ट्रेनिंग नहीं की थी और उनको एफसी गोवा के खिलाफ तैयारी का अवसर नहीं मिला था, लेकिन सुनील छेत्री के सीजन के पहले गोल से बेंगलुरू ने गोवा के खिलाफ मैच में ड्रा हासिल किया। बेंगलुरू आठवें स्थान पर है और जीत उसे टॉप-4 टीमों के करीब पहुंचा देगी। छेत्री का गोल-सूखा खत्म होने से कोच मार्को पेज्जौउली खुश होंगे। भारतीय कप्तान को सत्र में उदासीन शुरुआत के बाद बेंच पर बैठा दिया गया था, लेकिन उन्होंने पिछले मैच धमाकेदार वापसी की।

हालांकि पेज्जौउली अपनी टीम की चोटिल खिलाड़ियों की बढ़ती सूची से चिंतित होंगे। जर्मन रणनीतिकार ने मैच की पूर्व संध्या पर कहा, "हमें कर्मियों के मामले में कुछ समस्याएं हैं। आशिक (कुरुनियान) को एक स्प्रिंट के बाद चोट लगी थी, क्लिटन (सिल्वा) को लेकर प्रश्न चिह्न है, और हमें यकीन नहीं है कि क्या (यरोंडु) मुसावु-किंग इस सीजन में फिर से खेल सकते हैं क्योंकि हमें उनकी चोट का आकलन करना होगा।"

उधर, चेन्नइयन को पिछले मैच में व्लादिमीर कोमैन ने चोट से वापसी करते हुए एक गोल दागकर जीत दिलाई थी। हंगेरियन मिडफील्डर अब तीन गोल के साथ इस अभियान में उनका प्रमुख स्कोरर है। बंदोविक अंतिम तीसरे में भी अपनी टीम की तीक्ष्णता पर काम करना चाहेंगे। उक्रेन में जन्मा हंगरी का अटैकिंग मिडफील्डर टीम की ओर से सबसे ज्यादा तीन गोल कर चुका है। बांदोविक फाइनल थर्ड में टीम के हमलों में पैनापन लाने पर काम करना चाहेंगे।

बांदोविक ने खुलासा किया है कि प्रतिभाशाली विंगर लाललिआंजुआला छांगटे शायद उनकी टीम का हिस्सा नहीं होंगे। उन्होंने कहा, "मैं छांगटे को रणनीतिक कारणों से नहीं खिला रहा हूं। खिलाड़ी का अनुबंध समाप्त हो रहा है और अब खिलाड़ी के फैसले के ऊपर निर्भर करता है।"

सीजन के पहले हाफ में पिछली बार जब ये दोनों दक्षिण भारतीय प्रतिद्वंद्वी आपस में भिड़े थे, तो बेंगलुरू ने उच्च स्कोर वाले मुकाबले में 4-2 से जीत हासिल की थी

राज

वार्ता

More News
एमिटी इंडियन नेशनल एफसी ने सुदेवा एफसी को 2-1 से हराया

एमिटी इंडियन नेशनल एफसी ने सुदेवा एफसी को 2-1 से हराया

20 Apr 2024 | 8:46 PM

नयी दिल्ली 20 अप्रैल (वार्ता) राष्ट्रीय राजधानी के उत्तर पश्चिम जिला निर्वाचन कार्यालय ने व्यवस्थित मतदाता शिक्षा और चुनावी भागीदारी के लिए लाडपुर गांव के जय दादा पौबारा ग्राउंड में दो दिवसीय (19 और 20 अप्रैल) फुटबॉल टूर्नामेंट के फाइनल मैच में शनिवार को एमिटी इंडियन नेशनल एफसी ने सुदेवा एफसी को 2-1 से हराया।

see more..
एशिया रोड रेसिंग चैम्पियनशिप की पहली रेस में क्विंटल 11वें स्थान पर

एशिया रोड रेसिंग चैम्पियनशिप की पहली रेस में क्विंटल 11वें स्थान पर

20 Apr 2024 | 8:16 PM

झुहाई इंटरनेशनल सर्किट (चीन), 20 अप्रैल,(वार्ता) आईडेमिट्सु होण्डा रेसिंग इंडिया टीम के राइडर कवीन क्विंटल ने शनिवार को चीन में 2024 एफआईएम एशिया रोड रेसिंग चैम्पियनशिप (एआरआरसी) के दूसरे राउण्ड की पहली रेस में शीर्ष 15 में अपनी जगह बनायी।

see more..
साई लखनऊ और केजीएमयू के बीच एथलीट हेल्थकेयर के लिए एमओयू

साई लखनऊ और केजीएमयू के बीच एथलीट हेल्थकेयर के लिए एमओयू

20 Apr 2024 | 8:09 PM

लखनऊ 20 अप्रैल (वार्ता) भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) के राष्ट्रीय उत्कृष्टता केंद्र लखनऊ और किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी (केजीएमयू) ने एथलीटों के लिए स्वास्थ्य सेवाओं को बढ़ाने के लिए एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए हैं।

see more..
मनु भाकर का दमदार प्रदर्शन, अनीश ने दर्ज की अप्रत्याशित जीत

मनु भाकर का दमदार प्रदर्शन, अनीश ने दर्ज की अप्रत्याशित जीत

20 Apr 2024 | 8:04 PM

नई दिल्ली, 20 अप्रैल (वार्ता) ओलंपियन और महिला पिस्टल शूटर मनु भाकर ने महिलाओं की 25 मीटर पिस्टल ओलंपिक चयन ट्रायल टी1 (ओएसटी टी1) प्राप्त करने के लिए, विश्व रिकॉर्ड से छह अंक अधिक अंक हासिल करते हुए चार प्रतिद्वंदी महिलाओं को शनिवार को यहां डॉ. कर्णी सिंह शूटिंग रेंज में धूल चटा दी।

see more..
image