Thursday, Apr 25 2024 | Time 20:15 Hrs(IST)
image
राज्य » उत्तर प्रदेश


सब-वे निर्माण के चलते कई सवारी गाड़ी निरस्त,कई के समय में बदलाव

गोरखपुर 17 फरवरी (वार्ता) पूर्वोत्तर रेलवे प्रशासन ने गैजहवा-बलरामपुर स्टेशनों के बीच समपार संख्या-135 पर तथा उस्का बाजार,नौगढ़ के मध्य समपार संख्या-93 पर सीमित ऊँचाई के सब-वे के निर्माण कार्य के लिए कुछ सवारी गाड़ियों का निरस्तीकरण,शार्ट टर्मिनेशन एवं समय में बदलने का निर्णय लिया है।
पूर्वोत्तर रेलवे के प्रवक्ता ने बताया कि ट्रेन संख्या 75003/75004 गोरखपुर-बढ़नी-गोरखपुर डेमू गाड़ी 03 मार्च को निरस्त रहेगी और गाडी संख्या 55077/55078 गोरखपुर-बढ़नी-गोरखपुर सवारी गाड़ी 03 मार्च को आनन्दनगर स्टेशन पर टर्मिनेट होगी तथा यहीं से चलेगी ।
उन्होंने बताया कि गाडी संख्या 55050 लखनऊ-नकहा जंगल सवारी गाड़ी 17 फरवरी को लखनऊ जंक्शन स्टेशन 120 मिनट रिशिड्यूल कर 08.15 बजे चलाई जायेगी । ट्रेन संख्या 55031 नकहा जंगल-लखनऊ सवारी गाड़ी 03 मार्च को नकहा जंगल स्टेशन पर 105 मिनट रिशिड्यूल कर 10.30 बजे चलाई जायेगी ।
उदय त्यागी
वार्ता
More News
तीन करोड़ महिलाओं को बनायेंगे ‘लखपति दीदी’: मोदी

तीन करोड़ महिलाओं को बनायेंगे ‘लखपति दीदी’: मोदी

25 Apr 2024 | 7:44 PM

शाहजहांपुर 25 अप्रैल (वार्ता) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गुरुवार को कहा कि केंद्र में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) की सरकार आने की दशा में अगले पांच सालों में तीन करोड़ महिलाओं को ‘लखपति दीदी’ बनाने की दिशा में काम किया जायेगा।

see more..
image