Friday, Apr 19 2024 | Time 14:19 Hrs(IST)
image
भारत


समुद्री सुरक्षा तथा आतंकवाद से निपटने के लिए परस्पर सहयोग बढायेंगे भारत और श्रीलंका

समुद्री सुरक्षा तथा आतंकवाद से निपटने के लिए परस्पर सहयोग बढायेंगे भारत और श्रीलंका

नयी दिल्ली 26 सितम्बर (वार्ता) भारत और श्रीलंका ने समुद्री सुरक्षा, आतंकवाद और क्षेत्रीय मादक पदार्थ तस्करी से निपटने तथा सुरक्षाकर्मियों के प्रशिक्षण में परस्पर सहयोग बढाने पर सहमति व्यक्त की है।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और उनके श्रीलंकाई समकक्ष महिंदा राजपक्षे ने आज वचुर्अल द्विपक्षीय शिक्षर सम्मेलन में द्विपक्षीय तथा क्षेत्रीय महत्व के विभिन्न मुद्दों पर चर्चा के साथ साथ कोविड 19 की चुनौती से संबंधित चुनौती के आर्थिक आयामों पर चर्चा की।

श्री मोदी ने श्रीलंका की नयी सरकार से तमिलों की समानता, न्याय, शांति और सम्मान से जीने की आकांक्षाओं को संवैधानिक प्रावधानों के तहत पूरा करने की दिशा में काम करने की अपील की। उन्होंने जोर देकर कहा कि श्रीलंका के संविधान में 13 वें संशोधन का क्रियान्वयन शांति और सुलह की प्रक्रिया को आगे बढाने के लिए महत्वपूर्ण है। श्री राजपक्षे ने कहा कि उनकी पार्टी के नेतृत्व वाले गठबंधन को जो बहुमत मिला है उससे मिले अवसर का फायदा उठाकर वह भारत और श्रीलंका के संबंधों को नयी ऊंचाई पर ले जायेंगे।

दोनों नेताओं ने व्यापार और निवेश तथा आर्थिक गतिविधियों से संबंधित उद्यमों के लिए अनुकूल माहौल बनाने के लिए गहरे तालमेल की जरूरत पर बल दिया। श्री मोदी ने उम्मीद जतायी कि श्रीलंका द्वारा कुछ उत्पादों के आयात पर लगायी गयी अस्थायी पाबंदी में जल्द ही ढील दी जायेगी।

वचुर्अल शिखर सम्मेलन के दौरान विदेश मंत्री एस जयशंकर , राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल , विदेश सचिव हर्षवर्धन श्रृंगला और प्रधानमंत्री कार्यालय के वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद थे।

संजीव

जारी वार्ता

More News
मुर्मु , मोदी ने  किया  मतदाताओं से बढ-चढ़कर मताधिकार का प्रयोग करने  का आग्रह

मुर्मु , मोदी ने किया मतदाताओं से बढ-चढ़कर मताधिकार का प्रयोग करने का आग्रह

19 Apr 2024 | 1:35 PM

नयी दिल्ली, 19 अप्रैल (वार्ता) राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार को लोकसभा चुनाव का पहला चरण शुरू होने के साथ ही मतदाताओं में विशेष रूप से युवा मतदाताओं से रिकॉर्ड संख्या में अपने मताधिकार का प्रयोग करने का आग्रह किया।

see more..
लोस के पहले चरण में 11 बजे तक अधिकतम 33.56, न्यूनतम 16.33 प्रतिशत मतदान हुआ

लोस के पहले चरण में 11 बजे तक अधिकतम 33.56, न्यूनतम 16.33 प्रतिशत मतदान हुआ

19 Apr 2024 | 1:29 PM

नयी दिल्ली 19 अप्रैल (वार्ता) लोकसभा चुनाव के लिए 21 राज्यों और केन्द्रशासित प्रदेशाें में शुक्रवार को पहले चरण में पूर्वाह्न 11 बजे तक लक्षद्वीप में न्यूनतम 16.33 प्रतिशत और पश्चिम बंगाल में 33.56 प्रतिशत मतदान हुआ है।

see more..
image