Friday, Mar 29 2024 | Time 10:38 Hrs(IST)
image
राज्य » उत्तर प्रदेश


सम्भल में दो कांस्टेबलों की हत्या करने वाला इनामी बदमाश कमल मुठभेड़ में ढेर

सम्भल में दो कांस्टेबलों की हत्या करने वाला इनामी बदमाश कमल मुठभेड़ में ढेर

अमरोहा,21 जुलाई (वार्ता) उत्तर प्रदेश के सम्भल जिले में 17 जुलाई बुधवार शाम बनियाठेर क्षेत्र में दो पुलिसकर्मियों की हत्या करने वाले फरार तीन कुख्यात कैदियों में से ढाई लाख रुपये का एक इनामी बदमाश कमल शनिवार देर रात अमरोहा जिले के आदमपुर क्षेत्र में हुई पुलिस मुठभेड़ में मारा गया जबकि उसके साथी भागने में सफल रहे ।

पुलिस अधीक्षक अधीक्षक डा0 विपिन टाड़ा ने रविवार को यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि शनिवार देर रात अमरोहा पुलिस आदमपुर क्षेत्र के गांव ढवारसी के जंगल में फरार एक बदमाश कमल के साथ मुठभेड़ हुई। इस दौरान दोनों ओर से कई राउंड फायरिंग हुई, जिसमें ढाई लाख रुपये का इनामी फरार विचाराधीन कैदी कमल मारा गया । इस दौरान उनका गनर प्रवीण कुमार भी घायल हो गया।

गौरतलब है कि 17 जुलाई को मुरदाबाद जेल से 24 कैदियों को लेकर पुलिस चंदौसी अदालत में पेशी पर लेकर आई थी। पेशी के बाद पुलिसअभिरक्षा में 24 कैदियों को मुरादाबाद ले जाया जा रहा था। इस दौरान सम्भल जिले के बनियाठेर इलाके में तीन कैदियों शकील, धर्मपाल और कमल ने सिपाही हरेन्द्र और बृजपाल की आँखों में मिर्च पाउडर झौक कर तमंचे से गोली मारकर उनकी हत्या कर दी थी। इतना ही नहीं बदमाश जाते समय उनकी सरकारी रायफल भी लूट ले गए थे।

दो पुलिसकर्मियों की हत्या से प्रदेश में हड़कम्प मच गया था। घटना के तुरंत बाद उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक ओपी सिंह ने फरार कैदियों को पकड़ने के लिए एसटीएफ के पुलिस महानिरीक्षक अमिताभ यश के साथ में पूरी टीम संभल रवाना की। इन फरार बदमाशों को पकड़ने के लिए बरेली जोन के अपर पुलिस महानिदेशक अविनाश चंद्रा के अलावा पुलिस महानिरीक्षक रमित शर्मा और श्री यश संभल में कैम्प किये हुए थे। फरार बदमाशों पर ढाई-ढाई लाख रुपये का इनाम भी घोषित किया था। फरार कैदियों को पकड़ने के लिए एसटीएफ के अलावा स्थानीय पुलिस की कई टीमें को लगा रखा था।

श्री टाड़ा ने बताया कि शनिवार देर रात सूचना मिलने पर एसटीएफ और स्थानीय पुलिस ने आदमपुर क्षेत्र में ढवारसी गांव के जंगल में बदमाशों के छुपे होने की सूचना मिली थी। सूचना पर वहां पुलिस और बदमाशों के बाद हुई मुठभेड़ में फरार इनामी कैदी कमल मारा गया जबकि उसके दो-तीन साथी भागने में सफल रहे। आमुठभेड़ में उनका गनर प्रवीण भी गंभीर रुप से घायल हुआ है ,जिसे अस्ताल में भर्ती कराया है।

उन्होंने बताया कि मुठभेड़ की सूचना पर पुलिस के आलाधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं और कमल के फरार साथियों की तलाश में काम्बिंग की जा रही है।

सं त्यागी

वार्ता

More News
यूपी में लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए अधिसूचना जारी

यूपी में लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए अधिसूचना जारी

28 Mar 2024 | 11:53 PM

लखनऊ, 28 मार्च (वार्ता) उत्तर प्रदेश में लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए नौ जिलों के आठ लोकसभा क्षेत्रों के लिए अधिसूचना गुरुवार को जारी कर दी गई, जिसके साथ ही इन क्षेत्रों में नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो गई है।

see more..
मुख्तार अंसारी की हृदयाघात से मौत

मुख्तार अंसारी की हृदयाघात से मौत

28 Mar 2024 | 11:31 PM

बांदा 28 मार्च (वार्ता) बांदा जेल में निरुद्ध माफिया सरगना मुख्तार अंसारी की गुरुवार रात दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गयी।

see more..
मुख्तार अंसारी की हृदयाघात से मौत

मुख्तार अंसारी की हृदयाघात से मौत

28 Mar 2024 | 11:03 PM

बांदा 28 मार्च (वार्ता) बांदा जेल में निरुद्ध माफिया सरगना मुख्तार अंसारी की गुरुवार रात दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गयी।

see more..
मुख्तार अंसारी की हालत फिर बिगड़ी,अस्पताल ले जाया गया

मुख्तार अंसारी की हालत फिर बिगड़ी,अस्पताल ले जाया गया

28 Mar 2024 | 10:51 PM

बांदा 28 मार्च (वार्ता) बांदा जेल में निरुद्ध माफिया सरगना मुख्तार अंसारी की सेहत बिगड़ने पर गुरुवार देर शाम मेडिकल कॉलेज में भर्ती किया गया है। अंसारी की हालत नाजुक बतायी जाती है।

see more..
image