Friday, Mar 29 2024 | Time 01:26 Hrs(IST)
image
राज्य » बिहार / झारखण्ड


समय पर राशन कार्ड निर्गत नहीं करने वाले अधिकारी पर हो कार्रवाई : सभाध्यक्ष

समय पर राशन कार्ड निर्गत नहीं करने वाले अधिकारी पर हो कार्रवाई : सभाध्यक्ष

पटना 18 जुलाई (वार्ता) बिहार विधान सभा के अध्यक्ष विजय कुमार चौधरी ने आज कहा कि समय पर राशन कार्ड निर्गत नहीं करने वाले अधिकारी पर सरकार को कार्रवाई करनी चाहिए ।

श्री चौधरी ने विधानसभा में राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के भाई वीरेंद्र के अल्पसूचित प्रश्न के दौरान कहा कि जो भी राशन कार्ड के लिए पात्र हैं, उन्हें यदि समय पर राशन कार्ड नहीं मिल रहा है तो इसके लिए दोषी कर्मचारी और अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि किसी अधिकारी या कर्मचारी के कारण यदि सरकार की योजना विफल हो जाए तो वैसे अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई जरूरी है।

इससे पूर्व राजद के भाई वीरेंद्र ने कहा कि राज्य सरकार ने वर्ष 2011 में बिहार लोक सेवाओं का अधिकार अधिनियम ( आरटीपीएस) के तहत 30 कार्य दिवस में सेवा प्रदान करने का प्रावधान किया है लेकिन 15 अगस्त 2011 से 25 नवंबर 2018 तक पूरे राज्य में राशन कार्ड के लिए 31 लाख से अधिक आवेदन प्राप्त हुए थे, जिनमें से 10 लाख 23 हजार आवेदन अब तक निष्पादित नहीं हुए हैं। इसके लिए जो भी अधिकारी या कर्मचारी जिम्मेवार हैं उन पर सरकार को कार्रवाई करनी चाहिए।

शिवा सूरज

जारी (वार्ता)

image