Thursday, Apr 25 2024 | Time 23:30 Hrs(IST)
image
राज्य » बिहार / झारखण्ड


समस्तीपुर में महिला दारोगा से रिश्वत मांगने के आरोप मे सहायक अवर निरीक्षक लाइन हाजिर

समस्तीपुर, 19 अक्टूबर (वार्ता) बिहार में समस्तीपुर जिले के मुफस्सिल थाना में पदस्थापित एक महिला दारोगा से एक लाख रूपये रिश्वत मांगने के आरोप मे सहायक अवर निरीक्षक परशुराम सिंह को लाइन हाजिर कर दिया गया है।
पुलिस सूत्रों ने मंगलवार को यहां बताया कि परशुराम सिंह ने मुफस्सिल थाना में ही पदस्थापित अवर निरीक्षक कल्पना देवी से एक जमीनी मामले मे दर्ज कराये गए प्राथमिकी मे अभियुक्तो के विरुद्ध कार्रवाई करने के एवज मे एक लाख रुपए रिश्वत देने की मांग की थी। महिला दारोगा कल्पना देवी ने इसकी शिकायत पुलिस अधीक्षक मानवजीत सिंह ढिल्लो से की। इसके बाद पुलिस अधीक्षक ने मामले को गंभीरता से लेते हुए तत्काल प्रभाव से परशुराम सिंह को लाइन हाजिर कर दिया है।
गौरतलब है कि महिला दारोगा कल्पना देवी ने समस्तीपुर में एक जमीन की खरीद की थी, लेकिन विक्रेता द्वारा धोखाधड़ी करने के कारण मुफस्सिल थाना में अभियुक्तो के विरुद्ध महिला दारोगा ने प्राथमिकी दर्ज कराई थी, जिसका अनुसंधानकर्ता परशुराम सिंह को बनाया गया था।
सं प्रेम
वार्ता
image