Friday, Mar 29 2024 | Time 15:46 Hrs(IST)
image
राज्य » राजस्थान


सर्वे की कार्रवाई में एक करोड़ रुपये की अघोषित आय उजागर

श्रीगंगानगर, 27 फरवरी (वार्ता) राजस्थान में श्रीगंगानगर जिले के रायसिंनगर में दो फर्मों ने आयकर विभाग की सर्वे की कार्रवाई के बाद एक करोड़ रुपये की अघोषित करयोग्य आय समर्पित की है।
सूत्रों ने बताया कि जिले के रायसिंहनगर कस्बे में फाइनेंस का कारोबार करने वाले मिड्ढा फाइनेंस के संचालक हरिहर ने 68 लाख का कर अदा करना स्वीकार कर लिया है। रायसिंहनगर में ही कृषि उपकरण बनाने वाली दो फर्मों के संचालक बाबासिंह ने करीब 35 लाख रुपए टैक्स देना स्वीकार किया है।
दूसरी तरफ अन्वेषण विंग के अधिकारियों ने आज दूसरे दिन भी कॉलोनाइजर संजीव मित्तल के जे-ब्लाक स्थित निवास तथा होमलैंड सिटी में उनके कार्यालय की सर्चिंग का कार्य जारी रखा। सूत्रों ने बताया कि संजीव मित्तल की पंजाब के बठिंडा, चंडीगढ़ आदि शहरों में भी कई भागीदारों के साथ कालोनियां विकसित करने का कारोबार है। दिल्ली में भी उनके व्यवसायिक ठिकाने हैं। इन सभी जगहों पर जांच जा रही है। सूत्रों ने बताया कि संजीव मित्तल के यहां करोड़ों की अघोषित आय उजागर होने की संभावना है।
सेठी सुनील
वार्ता
image