Wednesday, Apr 24 2024 | Time 00:27 Hrs(IST)
image
भारत


सरकार के एजेंडे में कृषि‍ को मिले सर्वोच्च प्राथमिकता : नायडू

सरकार के एजेंडे में कृषि‍ को मिले सर्वोच्च प्राथमिकता : नायडू

नयी दिल्ली 16 जुलाई (वार्ता) उपराष्‍ट्रपति एम. वेंकैया नायडू ने कृषि को भारतीय अर्थव्‍यवस्‍था की रीढ़ बताते हुये आज कहा कि सरकार के एजेंडे में इसे शीर्ष स्‍थान मिलना चाहिए,  श्री नायडू आज यहां ‘वाई फोर डी’ फाउंडेशन द्वारा आयोजित न्‍यू इंडिया कॉन्क्लेव के उद्घाटन के अवसर पर कहा कि‍ कृषि को ज्‍यादा से ज्‍यादा आमदनी वाला व्‍यवसाय बनाए जाने की जरूरत है। किसानों की आय बढ़ाने के लिए उन्हें मुर्गी पालन, बागवानी, रेशम पालन, मधुमक्‍खी पालन और डेयरी जैसी कृषि से जुड़ी गतिविधियाँ अपनाने के लिए प्रोत्‍साहित किया जाना चाहिए।

उन्‍होंने कहा कि गाँवों में बसे किसानों के लिए सस्‍ती दरों पर कर्ज की उपलब्‍धता और बिजली की आपूर्ति सुनिश्चित की जानी चाहिए। केवल कर्ज माफी और मुफ्त बिजली प्रदान करने वाली योजनाओं से काम नहीं चलने वाला।

उपराष्‍ट्रपति ने कहा कि आजादी के 70 वर्ष बीत जाने के बाद भी हम एक राष्‍ट्र के रूप में राष्ट्रपति महात्मा गाँधी के सपनों को हकीकत में बदलने में कामयाब नहीं हो पाये हैं। ग्रामीण और शहरी क्ष्‍ेात्रों के विकास में भारी विषमतायें मौजूद हैं। शहरी क्षेत्रों का जहाँ तेजी से विकास हो रहा है, वहीं ग्रामीण क्षेत्र अभी भी पिछड़े हुए हैं।

श्री नायडू ने कहा कि शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों के बीच इस विषमता को जल्‍दी पाटना जरूरी है ताकि अगले 10 से 15 वर्ष में दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्‍यवस्‍था बनने का भारत के प्रयास बाधित न हो। उन्‍होंने कहा कि‍ ग्रामीण आबादी की समृद्धि में कृषि की अहम भूमिका के जरिये ग्रामीण क्षेत्रों को आर्थिक गति‍विधियों का केन्‍द्र बनाया जाना जरूरी है।

उपराष्‍ट्रपति ने इस अवसर पर युवाओं से देश - खासतौर से ग्रामीण क्षेत्रों - को गरीबी और निरक्षरता तथा लैंगिक असमानता और जातिवाद जैसी सामाजिक बुराइयों से मुक्‍त करने के लिए आगे आने का आह्वान किया। उन्‍होंने कहा कि 21वीं सदी की चुनौतियों से निपटने और देश की बड़ी आबादी का इस्‍तेमाल देश के विकास में सुनिश्चित हो सके इसके लिए देश के युवाओं में ज्ञान, कौशल और प्रगतिशील विचारों का सही समन्‍वय जरूरी है।

 

More News
अहंकारी है मोदी सरकार: प्रियंका

अहंकारी है मोदी सरकार: प्रियंका

23 Apr 2024 | 9:55 PM

नयी दिल्ली, 23 अप्रैल (वार्ता) कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने मोदी सरकार को अहंकारी बताते हुए आज कहा कि अहंकारी सत्ता असली मुद्दों से ध्यान भटकाने, झूठ फैलाने और लोगों को भड़काने में लगी है लेकिन जनता इस साजिश को समझती है।

see more..
दवाओं के 'भ्रामक' विज्ञापन: सुप्रीम कोर्ट ने पतंजलि के साथ ही  आईएमए पर भी उठाए सवाल

दवाओं के 'भ्रामक' विज्ञापन: सुप्रीम कोर्ट ने पतंजलि के साथ ही आईएमए पर भी उठाए सवाल

23 Apr 2024 | 8:41 PM

नयी दिल्ली, 23 अप्रैल (वार्ता) उच्चतम न्यायालय ने दवाओं के 'भ्रामक' मामले में पतंजलि आयुर्वेद के साथ-साथ इंडिया मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) पर भी सवाल उठाए हैं और उसे अपने अंदर भी झांकने की नसीहत दी है।

see more..
मध्यम दूरी की बैलिस्टिक मिसाइल का सफल प्रक्षेपण

मध्यम दूरी की बैलिस्टिक मिसाइल का सफल प्रक्षेपण

23 Apr 2024 | 8:37 PM

नयी दिल्ली 23 अप्रैल (वार्ता) मध्यम दूरी की बैलिस्टिक मिसाइल के नए संस्करण का मंगलवार को सफल परीक्षण किया गया। रक्षा मंत्रालय ने एक विज्ञप्ति जारी कर कहा कि इस मिसाइल का परीक्षण सामरिक बल कमान के तत्वाधान में किया गया।

see more..
लोस चुनाव के तीसरे चरण में 95 सीटों पर 1,351 उम्मीदवार

लोस चुनाव के तीसरे चरण में 95 सीटों पर 1,351 उम्मीदवार

23 Apr 2024 | 7:59 PM

नयी दिल्ली 23 अप्रैल (वार्ता) लोक सभा चुनाव के तीसरे चरण में 12 राज्यों तथा केंद्र शासित प्रदेशों की 95 सीटों पर एक हजार 351 उम्मीदवार मैदान में हैं।

see more..
समुद्री चुनौतियों से निपटने के लिए सहयोग बढायेंगे भारत और ओमान

समुद्री चुनौतियों से निपटने के लिए सहयोग बढायेंगे भारत और ओमान

23 Apr 2024 | 6:55 PM

नयी दिल्ली 23 अप्रैल (वार्ता) भारत और ओमान ने समुद्री चुनौतियों से निपटने के लिए एक दूसरे के साथ सहयोग बढ़ाने की प्रतिबद्धता व्यक्त की है इससे क्षेत्र में समुद्री सुरक्षा ढांचे को मजबूत करने में मदद मिलेगी।

see more..
image