Thursday, Apr 25 2024 | Time 15:44 Hrs(IST)
image
राज्य » राजस्थान


सरकार के दोहरे मापदंड के खिलाफ निजी स्कूल शिक्षक संघ लामबद्ध

श्रीगंगानगर, 16 जुलाई (वार्ता) राजस्थान में कोरोना काल में राज्य सरकार की गैर सरकारी शिक्षण संस्थाओं के प्रति दोहरे मापदंड वाली नीति पर रोष व्यक्त करते हुए आधा दर्जन निजी शिक्षण संस्थाओं के संगठन एकजुट होकर लामबंद हो गए हैं।
श्रीगंगानगर जिले से चयनित प्रतिनिधि गुरदीपसिंह सिद्धू पतरोडा ने आज यहां बताया कि राज्य स्तर पर शिक्षा बचाओ संयुक्त संघर्ष समिति के नाम से एक महासंघ का गठन किया गया है, जिसमें राज्य के 33 जिलों के 90 प्रतिनिधियों का चयन किया गया है। लगातार हो रहे पक्षपात, भेदभाव और अनापेक्षित सरकारी हस्तक्षेप के विरुद्ध गैर सरकारी शिक्षण संस्थाओं के विभिन्न संगठनों के पदाधिकारियों ने सामूहिक मंच गठित करके सरकार से लोहा लेने का निर्णय किया है।
उन्होंने बताया कि शिक्षा बचाओ संयुक्त संघर्ष समिति में राज्य के 6 मुख्य संगठन मुख्य रूप से शामिल हुए हैं। उन्होंने बताया कि प्राइवेट एजुकेशन इंस्टिट्यूट प्रोस्पेरिटी अलायंस (पैपा), स्कूल क्रांति संघ जयपुर, स्कूल वेलफेयर एसोसिएशन (स्वराज) भरतपुर, राजस्थान प्राइवेट एजुकेशन महासंघ (अजमेर), स्कूल एजुकेशन वेलफेयर एसोसिएशन (सेवा) जयपुर और गैर सरकारी स्कूल एवं जन कल्याण संस्थान अजमेर सम्मिलित हुए हैं। संघर्ष समिति में सर्वसम्मति से पांच संयोजक गिरिराज खैरीवाल बीकानेर, कैलाश शर्मा अजमेर,हरभान सिंह कुंतल भरतपुर, कुलदीप अरोड़ा अजमेर और विनोद शर्मा अलवर से चुने गए हैं। सुश्री हेमलता शर्मा संघर्ष समिति में मुख्य समन्वयक होंगी। समिति में 26 संयोजक बनाए गए हैं। यह संयोजक अलग-अलग जिलों से लिए गए हैं।
सेठी सुनील
वार्ता
More News
द्वितीय चरण वाले लोकसभा क्षेत्रों में अब तक दो लाख 21 हजार से अधिक कार्मिक कर चुके हैं मतदान

द्वितीय चरण वाले लोकसभा क्षेत्रों में अब तक दो लाख 21 हजार से अधिक कार्मिक कर चुके हैं मतदान

25 Apr 2024 | 11:22 AM

जयपुर, 25 अप्रैल (वार्ता ) राजस्थान में द्वितीय चरण वाले 13 लोकसभा क्षेत्रों में अब तक दो लाख 21 हजार से अधिक चुनाव ड्यूटी में लगे कार्मिक फेसिलिटेशन सेंटर्स पर अपने मताधिकार का उपयोग कर चुके हैं।

see more..
कंगना रनौत का जैसलमेर, बाड़मेर एवं बालोतरा मे रोड शो

कंगना रनौत का जैसलमेर, बाड़मेर एवं बालोतरा मे रोड शो

24 Apr 2024 | 11:20 PM

बाड़मेर/जैसलमेर/बालोतरा 24 अप्रैल (वार्ता) फिल्म अभिनेत्री कंगना रनौत ने लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के चुनाव प्रचार के अंतिम दिन बुधवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रत्याशी कैलाश चौधरी के समर्थन में बाड़मेर, जैसलमेर एवं बालोतरा जिला मुख्यालयों पर रोड शो किया जिसमें जनसैलाब उमड़ पड़ा।

see more..
भाजपा पहले मतदान के बाद आ गई हैं बैक फुट पर: पायलट

भाजपा पहले मतदान के बाद आ गई हैं बैक फुट पर: पायलट

24 Apr 2024 | 10:42 PM

टोंक 24 अप्रैल (वार्ता) राजस्थान के पूर्व उपमुख्यमंत्री एवं कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने इस लोकसभा चुनाव को बदलाव का चुनाव बताते हुए कहा है कि प्रदेश में पहले चरण के मतदान के बाद भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) बैक फुट पर आ गई है, इसलिए इनकी बातें प्रखर हो गई और मंगल सूत्र, मुसलमान, मस्जिद और मंदिर ये सब बातें होने लगी है।

see more..
image