Tuesday, Apr 23 2024 | Time 17:24 Hrs(IST)
image
बिजनेस


सरकार ने प्याज के भंडारण की सीमा हटाई

नयी दिल्ली 28 फरवरी (वार्ता) केंद्र सरकार ने प्याज की कीमतों में आई गिरावट के बाद इसके भंडारण के लिए तय सीमा हटाने का फैसला किया है।
उपभोक्ता मामले, खाद्य एवं जनवितरण मंत्रालय ने एक आदेश जारी कर प्याज के भंडारण पर लगी सीमा हटा ली है। अभी थोक विक्रेताओं को अधिकतम 25 टन और खुदरा विक्रेताओं को दो टन प्याज के भंडारण की अनुमति थी।
देश में प्याज की बढ़ती कीमतों के मद्देनजर 29 सितंबर 2019 को प्याज के भंडारण की सीमा तय की गयी थी। उस समय थोक विक्रेताओं को 50 टन और खुदरा विक्रेताओं को 10 टन भंडारण की अनुमति दी गयी थी जिसे बाद में दो बार घटाया गया था। पिछले वर्ष के अंत तक देश में प्याज की खुदरा कीमत 150 रुपये से 200 रुपये प्रति किलोग्राम तक पहुँच गयी थी। अभी इसमें गिरावट के बाद भंडारण सीमा हटा दी गयी है।
अजीत.संजय
वार्ता
image