Saturday, Apr 20 2024 | Time 02:22 Hrs(IST)
image
राज्य » राजस्थान


सरकारी भूमि पर अतिक्रमण कर नमक उत्पादन पर होगी कार्रवाई-मीणा

सरकारी भूमि पर अतिक्रमण कर नमक उत्पादन पर होगी कार्रवाई-मीणा

जयपुर 22 जुलाई (वार्ता) राजस्थान के उद्योग मंत्री परसादी लाल मीणा ने आज विधानसभा में कहा कि राज्य में सरकारी भूमि पर अतिक्रमण कर नमक उत्पादन करने वाले के खिलाफ कार्रवाई कर शीघ्र अतिक्रमण हटाया जायेगा।

श्री मीना प्रश्नकाल में विधायक दीपेन्द्र सिंह एवं हरीश मीणा के प्रश्न के जवाब में कहा कि राज्य में 175़ 2 बीघा सरकारी जमीन पर अतिक्रमण कर नमक का अवैध उत्पादन किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इस पर कार्रवाई करने के लिए वर्ष 1991 में समिति बनाई गई और इनके खिलाफ कार्रवाई भी की गई। इसके बाद वर्ष 2011 में भी समितयां बनाई गई और कार्रवाई की गई।

उन्होंने आश्वस्त करते हुए कहा कि नमक उत्पादन के लिए सरकारी भूमि का अतिक्रमण करने वाले को न तो बिजली कनेक्शन दिया जायेगा तथा न ही अवैध नमक का उत्पादन करने दिया जायेगा। उन्होंने कहा कि तुरंत अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की जायेगी।

उन्होंने कहा कि चोरी कर लिए कनेक्शन हटा दिये गये है तथा किसी अतिक्रमण जगह पर बिजली का कनेक्शन नहीं दिया जायेगा।

image