Tuesday, Apr 23 2024 | Time 23:25 Hrs(IST)
image
राज्य » पंजाब / हरियाणा / हिमाचल


सहायक पुलिस निरीक्षक रिश्वत लेते रंगे हाथों काबू

चंडीगढ़, 03 जून (वार्ता) पंजाब विजीलैंस ब्यूरो ने लुधियाना पुलिस थाना पी.ए.यू में तैनात ए.एस.आई. गुरजीत सिंह को 28 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों काबू किया है।
ब्यूरो के प्रवक्ता ने आज यहां जारी विज्ञप्ति में बताया कि उक्त ए.एस.आई को शिकायतकर्ता शमशेर सिंह (जि़ला फतेहगढ़ साहिब) की शिकायत पर पकड़ा है। शिकायतकर्ता ने उस पर आरोप लगाया कि उसकी लडक़ी के साथ हुई मारपीट के मामले में पुलिस रिपोर्ट में उसकी मदद करने के बदले उक्त ए.एस.आई ने 70 हजार रुपए मांगे लेकिन सौदा 58 हजार रुपए में तय हुआ । शिकायतकर्ता ने कहा कि उसकी तरफ से तीस हजार रूपये पहली किश्त के तौर पर उसे दे दिये ।
आरोपी ए.एस.आई. को रिश्वत की दूसरी किस्त के 28 हजार लेते हुये मौके पर ही पकड़ लिया गया। उसके खि़लाफ़ भ्रष्टाचार रोकथाम कानून की विभिन्न धाराओं के अंतर्गत ब्यूरो के थाना लुधियाना में मुकदमा दर्ज करके अगली कार्यवाही आरंभ कर दी है।
शर्मा
वार्ता
image