Wednesday, Apr 24 2024 | Time 22:37 Hrs(IST)
image
राज्य » उत्तर प्रदेश


सहारनपुर में अधिकारियों ने किया गौशालाओं का निरीक्षण

सहारनपुर,14 नवंबर (वार्ता) उत्तर प्रदेश में सहारनपुर के मण्डलायुक्त सी पी त्रिपाठी और जिलाधिकारी आलोक पांडे ने बुधवार को यहां विभिन्न गौशालाओं में का निरीक्षण किया और व्यवस्था के बारे में जानकारी की।
जिलाधिकारी आलोक पांडे ने बताया कि निरीक्षण के दौरान गौशाला प्रबंधकों से वहां आ रही दिक्कतों के बारे में जानकारी की गई । इसके अलावा अग्रवाल धर्मशाला के निकट बिंजरपोल गौशाला में विभिन्न नस्लों की गायों को देखा। उन्होंने बताया कि सांवलपुर नवादा में नगर निगम द्वारा बनाई जा रही गौशाला के निर्माण कार्य को 26 जनवरी तक पूरा हो जाने की उम्मीद है। गौशाला संचालकों ने बताया कि समिति के लोग प्रति माह तीन लाख रूपए गौशाला को दानस्वरूप देते हैं जबकि गायों पर होने वाला व्यय इसका दुगना है। प्रबंधकों की ओर से अधिकारियों को बताया गया कि गायों में मुंहपका और खुरपका रोग की समस्या है।
अधिकारियों ने गौशाला संचालकों से कहा कि प्रशासन गौशाला को हर तरह का सहयोग प्रदान करेगा। निरीक्षण के दौरान प्रबंधकों से स्पष्ट कहा कि गौपालन में किसी भी तरह की कोताही स्वीकार नहीं की जाएगी। इस दौरान नगरायुक्त ज्ञानेंद्र सिंह और अपर जिलाधिकारी एस के दूबे भी साथ में थे।
सं त्यागी
वार्ता
image