Friday, Mar 29 2024 | Time 08:08 Hrs(IST)
image
राज्य » राजस्थान


सहकारी विभाग का एक कर्मचारी रिश्वत लेते गिरफ्तार

श्रीगंगानगर, 01 दिसंबर (वार्ता) राजस्थान के बीकानेर में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने सहकारी विभाग के एक कर्मचारी को आज दोपहर करीब दस हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया।
ब्यूरो की टीम ने उप रजिस्ट्रार (सहकारी समितियां) के कार्यालय सहकार भवन में कनिष्ठ सहायक विजयपाल राजपूत को कार्यालय के मुख्य गेट पर परिवादी से नौ हजार पांच सौ रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ लिया।
ब्यूरो सूत्रों के अनुसार हनुमानगढ़ जिले के रावतसर क्षेत्र के 19 निजी स्कूलों की स्कूल प्रबंध समिति (एसएमसी) और स्कूल विकास प्रबंध समिति (एसडीएमसी) का रजिस्ट्रेशन कराने में मदद की एवज में कनिष्ठ सहायक ने प्रत्येक स्कूल से 500 रुपए की रिश्वत मांगी थी। इन स्कूलों की प्रबंध समितियों की ओर से एक व्यक्ति से यह रिश्वत लेते हुए श्री राजपूत को ब्यूरो की बीकानेर में इकाई के दल ने दबोच लिया। आरोपी की तलाशी लेने पर रिश्वत के 9 हजार 500 रुपए उसकी पेंट की पिछली जेब से बरामद हुए।
आरोपी को बुधवार को बीकानेर में एसीबी की विशेष अदालत में पेश किया जाएगा।
सेठी जोरा
वार्ता
More News
कांग्रेस प्रत्याशी द्वारा प्रधानमंत्री पर की गई टिप्पणी के खिलाफ चुनाव आयोग में करेंगे शिकायत: धनखड़

कांग्रेस प्रत्याशी द्वारा प्रधानमंत्री पर की गई टिप्पणी के खिलाफ चुनाव आयोग में करेंगे शिकायत: धनखड़

28 Mar 2024 | 10:02 PM

जयपुर, 28 मार्च (वार्ता ) राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) चुनाव प्रबंधन समिति के सह-संयोजक एवं विराटनगर विधायक कुलदीप धनखड़ ने अजमेर लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी रामचंद्र चौधरी द्वारा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के खिलाफ अमर्यादित टिप्पणी करने की कड़ी निंदा करते हुए कहा है कि इसके खिलाफ चुनाव आयोग में शिकायत दर्ज कराई जाएगी।

see more..
image