Wednesday, Apr 24 2024 | Time 20:38 Hrs(IST)
image
बिजनेस


हुडको का शुद्ध लाभ 216 प्रतिशत बढ़ा

नयी दिल्ली 13 नवंबर (वार्ता) सरकार की आवासीय क्षेत्र की वित्त कंपनी हुडको ने चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में शुद्ध लाभ में 216 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की है।
कंपनी ने आज यहां बताया कि वित्त वर्ष 2019-20 की दूसरी तिमाही में हुडको का शुद्ध लाभ 216 प्रतिशत बढ़कर 725.84 करोड़ रुपए हो गया है। इससे पिछली तिमाही में शुद्ध लाभ 335.68 करोड़ रुपए रहा था। छमाही आधार पर शुद्ध लाभ 72 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 1061.52 करोड़ रुपए दर्ज किया गया है। इससे पिछली छमाही में यह आंकड़ा 615.52 करोड़ रुपए रहा था।
आंकडों के अनुसार वित्त वर्ष 2019-20 की दूसरी तिमाही में कुल आय रिकार्ड 113 प्रतिशत बढ़कर 2053.79 करोड़ रुपए हो गयी है। पहली तिमाही में कुल आय 1816.19 करोड़ रुपए रही थी। चालू वित्त वर्ष की पहली छमाही में कुल आय 39 प्रतिशत बढकर 3869.98 करोड़ रुपए हो गयी है। इससे पहली छमाही में कुल आय 2793.10 करोड़ रुपए रही थी।
सितंबर 2019 को कंपनी की कुल पूंजी 10 प्रतिशत बढ़कर 11980.14 करोड़ रुपए हो गयी है। मार्च 2019 में कंपनी की कुल पूंजी 10956 करोड़ रुपए रही थी। चालू वित्त वर्ष में कंपनी ने 30 सितंबर तक 5311 करोड़ रुपए के ऋण का वितरण किया है। इसके साथ ही कंपनी का कुल ऋण वितरण एक लाख 71 हजार 554 करोड़ रुपए तक पहुंच गया है।
कंपनी की गैर निष्पादित परिसपंत्तियां 4.19 प्रतिशत रह गयी है। कंपनी ने 800 करोड़ रुपए की वसूली की है।
सत्या
वार्ता
image