Thursday, Apr 18 2024 | Time 17:43 Hrs(IST)
image
खेल


हैंडबाल की इंटरनेशनल चैंपियनशिप की मेजबानी का दावा करेगा भारत

हैंडबाल की इंटरनेशनल चैंपियनशिप की मेजबानी का दावा करेगा भारत

लखनऊ, 26 जून (वार्ता) स्वीडन के गोथेनबर्ग में दाे से पांच जुलाई के बीच होने वाली इंटरनेशनल हैण्डबॉल फेडरेशन (आईएचएफ) की विशेष कांग्रेस और 38वीं सामान्य सभा की बैठक में भारत अंतर्राष्ट्रीय चैंपियनशिप की मेजबानी का दावा करेगा।

चार दिवसीय बैठक में भारतीय प्रतिनिधिमंडल में हैण्डबॉल फेडरेशन ऑफ इंडिया के महासचिव आनन्देश्वर पाण्डेय और यूपी हैण्डबॉल एसोसिएशन के उपाध्यक्ष सैयद रफत शामिल है।

पाण्डेय ने बताया कि देश में हैण्डबॉल को और अधिक लोकप्रिय बनाने के लिये वह देश में इंटरनेशनल हैण्डबॉल चैंपियनशिप की मेजबानी का दावा करेंगे। इसी के साथ इस साल के अंत में होने वाली प्रीमियर हैण्डबॉल लीग के बारे में भी प्रेजेंटेशन देंगे।

इंटरनेशनल हैण्डबॉल फेडरेशन के अध्यक्ष डा.हसन मुस्तफा की अध्यक्षता में हो रही इस कांग्रेस में 150 देशों के हैंडबॉल महासंघ के पदाधिकारी भाग लेंगे।

 

image