Friday, Apr 26 2024 | Time 00:51 Hrs(IST)
image
दुनिया


हौथी विद्रोहियों ने दुबई, अबू धाबी में दी हमले की धमकी

दोहा, 19 सितंबर (स्पूतनिक) यमन के अंसल अल्लाह मुवमेंट (हौथी विद्रोहियों) ने बुधवार को संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के शहर दुबई और अबु धाबी में हमले की धमकी दी है।
हौथी विद्रोहियों ने गत शनिवार सऊदी अरब के दो पेट्रोलियम रिफाइनरी में हुए ड्रोन हमले की जिम्मेदारी ली थी और अब उसने यूएई के शहरों में हमले की चेतावनी दी है।
हौथी के प्रवक्ता जनरल याहया सारिया ने अल जजीरा चैनल को बयान देते हुए कहा, “हम पहली बार खुले तौर पर यह घोषणा करते हैं कि यूएई के कई शहर हमला करने के लिए हमारी सूची में है। हम सही समय पर इन शहरों पर हमला करेंगे।”
सऊदी के अबकीक और खुरईस पेट्रोलियम रिफाइनरी में हुए हमले के बाद पेट्रोलियम उत्पादन में कमी आ गयी है। उल्लेखनीय है कि हौथी ने इस हमले की जिम्मेदारी ली थी लेकिन अमेरिका ने इसके पीछे ईरान का हाथ होने के संकेत दिए थे।
ईरान ने हालांकि अमेरिका के आरोप को खारिज कर दिया था लेकिन वहां के राष्ट्रपति हसन रुहानी ने कहा कि यह हमला उन लोगों के लिए चेतावनी है जिन्होंने यमन में युद्ध शुरु किया है।
शोभित
स्पूतनिक
image