Saturday, Apr 20 2024 | Time 13:05 Hrs(IST)
image
भारत


हिंदू सिख शरणार्थियों को मुफ्त शिक्षा प्रदान की जायेगी: सिरसा

नयी दिल्ली,18 फरवरी (वार्ता) दिल्ली सिख गुरुद्वारा कमेटी राजधानी के विभिन्न स्थानों पर संचालित 11 प्रतिष्ठित गुरु हरिकृष्ण पब्लिक स्कूलों में पाकिस्तान से आये हिंदू सिख शरणार्थियों के बच्चों को मुफ्त शिक्षा की सुविधा प्रदान करेगी।
कमेटी के अध्यक्ष मनजिंदर सिंह सिरसा ने मंगलवार को बताया कि इन बच्चों को मुफ्त शिक्षा प्रदान करने की व्यवस्था की जायेगी ताकि वह अपनी पढ़ाई सुचाारु रूप से शुरू कर सकें। उन्होंने बताया कि इन बच्चों को गुरु हरिकृष्ण पब्लिक स्कूलों में दाखिला दिलाने के लिए कमेटी ने दिल्ली सरकार के शिक्षा निदेशालय से अनुमति प्रदान करने का अनुरोध किया है । उन्होंने कहा कि वह मुख्यमंत्री एवं शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया के समक्ष मामले को उठाकर शीघ्र उचित कार्रवाई करने का अनुरोध भी करेंगे जिससे शरणार्थी बच्चों के भविष्य को सुरक्षित किया जा सकेगा। उन्होंने आशा व्यक्त की कि अप्रैल से शुरू होने वाले नये शैक्षिक सत्र में इन बच्चों को स्कूलों में प्रवेश सुनिश्चित कर लिया जायेगा।
श्री सिरसा ने कहा कि कमेटी इन बच्चों को पूरी शिक्षा मुफ्त प्रदान करने के अतिरिक्त मेधावी बच्चों को छात्रवृति तथा अन्य प्रोत्साहन भी प्रदान करेगी जिससे ये बच्चे राष्ट्रीय प्रतिष्ठित व्यावसायिक शिक्षण संस्थानों में मेरिट के आधार पर प्रवेश पाकर अपने परिवार का भविष्य सुरक्षित कर सकें और स्वावलंबी एवं स्वाभिमान के साथ जीवन यापन शुरू कर सकें। उन्होंने कहा कि दिल्ली कमेटी इन बच्चों को शरणार्थियों को प्रदत्त संयुक्त राष्ट्र की ओर से बनाये गये दिशा निर्देशों का अध्ययन कर रही है जिससे कोई वैधानिक विकल्प निकालकर इनकी पढ़ाई सुचारु रूप से जारी रखने का रास्ता निकाला जा सके।
उन्होंने कहा कि इन छात्रों को स्टूडेंट वीजा प्रदान करने जैसे विकल्पों पर भी दिल्ली कमेटी की कानूनी टीम विचार कर रही है। उन्होंने कहा कि वह इन बच्चों को दिल्ली सरकार के स्कूलों में दाखिला दिलाने के लिए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से शरणार्थियों के प्रतिनिधिमंडल के साथ मिलेंगे जिससे दिल्ली सरकार पर दबाव डाला जा सके।
श्री सिरसा ने कहा कि शरणार्थी हिन्दू सिख परिवारों के लड़के और लड़कियां भारतीय सेना और अर्द्धसैनिक बलों में अपनी सेवाएं प्रदान करने के इच्छुक हैं जिससे वह पाकिस्तान सीमा पर जाकर दुश्मन को करारा जवाब दे सकें तथा देश की सीमाओं के सजग प्रहरी के रूप में अपनी सेवाएं दे सकें।
श्रवण मिश्रा
वार्ता
More News
पहले चरण के चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न, 62 प्रतिशत से अधिक मतदान

पहले चरण के चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न, 62 प्रतिशत से अधिक मतदान

19 Apr 2024 | 10:38 PM

नयी दिल्ली, 19 अप्रैल (वार्ता) भारत की अट्ठारहवीं लोक सभा के चुनावों के पहले चरण में शुक्रवार को 102 सीटों के लिये हुये मतदान में 62 प्रतिशत से अधिक मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया।

see more..
पहले चरण के चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न, 60 प्रतिशत से अधिक मतदान

पहले चरण के चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न, 60 प्रतिशत से अधिक मतदान

19 Apr 2024 | 9:31 PM

नयी दिल्ली, 19 अप्रैल (वार्ता) भारत की अट्ठारहवीं लोक सभा के चुनावों के पहले चरण में शुक्रवार को 102 सीटों के लिये हुये मतदान में 60 प्रतिशत से अधिक मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया।

see more..
चुनाव के दौरान ‘यात्राओं’ की अनुमति पर तीन दिन के भीतर फैसला लें: सुप्रीम कोर्ट

चुनाव के दौरान ‘यात्राओं’ की अनुमति पर तीन दिन के भीतर फैसला लें: सुप्रीम कोर्ट

19 Apr 2024 | 8:20 PM

नयी दिल्ली, 19 अप्रैल (वार्ता) उच्चतम न्यायालय ने चुनाव के दौरान किसी भी सभा पर रोक लगाने के व्यापक आदेश जारी किये जाने पर शुक्रवार को आश्चर्य व्यक्त किया और सक्षम अधिकारियों को मौजूदा आम चुनावों के दौरान 'यात्राएं' आयोजित करने की अनुमति के लिए किसी भी व्यक्ति की ओर से की गयी याचिका पर तीन दिन के भीतर निर्णय लेने का निर्देश दिया।

see more..
image