Wednesday, Apr 24 2024 | Time 13:52 Hrs(IST)
image
खेल


हैदराबाद के खिलाफ अपनी रणनीतियों में बदलाव करना चाहेगी बेंगलुरु

हैदराबाद के खिलाफ अपनी रणनीतियों में बदलाव करना चाहेगी बेंगलुरु

फातोरदा (गोवा), 27 नवंबर (वार्ता) हीरो इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) के सातवें सीजन में शनिवार को यहां के जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में बेंगलुरू एफसी का सामना हैदराबाद एफसी से होगा। बेंगलुरु एफसी टीम की टीम कोच कार्लोस कुआड्रार्ट के मार्गदर्शन में इस सीजन में अब तक केवल एक ही मैच खेली है, जिसमें उसे गोवा से 2-2 से ड्रॉ खेलना पड़ा था। लेकिन हैदराबाद एफसी पिछले सीज़न के अपने आंकड़ों को बेहतर बनाने के करीब है और उसने इस सीजन में ओडिशा एफसी को हराकर टूर्नामेंट में अपने अभियान की विजयी शुरुआत की है।

हैदराबाद एफसी के कोच मैनुएल मारक्वेज रोका जानते हैं कि ओडिशा के खिलाफ उनकी 1-0 की जीत को जारी रखना महत्वपूर्ण है। मारक्वेज ने कहा, “जीत के साथ शुरुआत करना महत्वपूर्ण है। लेकिन वे (बेंगलुरु एफसी) एक महत्वपूर्ण टीम है। हम एक ऐसी टीम के खिलाफ खेलेंगे, जो खिताब के लिए तैयार है और यह एक कठिन मैच होगा।”

हैदराबाद एफसी के फॉरवर्ड लिस्टन कोलाको ने ओडिशाा के खिलाफ दूसरे हाफ में बतौर सब्सटीटयूट मैदान पर कदम रखा था। लेकिन मारक्वेज ने संकेत दिए हैं कि कोलाको फाइनल इलेवन से शुरुआत कर सकते हैं। उन्होंने कहा, “जिस तरह से उन्होंने पिछले मैच में प्रदर्शन किया था और उसे देखते हुए उनका (लिस्टन) अंतिम एकादश के साथ शुरुआत करने की संभावना है। वह टीम के लिए एक महत्वपूर्ण खिलाड़ी है।”

बेंगलुरु एफसी अपने पिछले मैच में गोवा के खिलाफ एक समय 0-2 से आगे थी, लेकिन इगोर एंगुलो ने गोवा के लिए तीन मिनट के अंदर दो गोल दागकर बेंगलुरु को अंक बांटने पर मजबूर कर दिया था। कोच कुआड्रार्ट चाहेंगे कि उनकी टीम जल्द से जल्द वापसी करे। कुआड्रार्ट ने कहा कि उनकी टीम ने तैयारियों के लिए मिले छह दिन का पूरा फायदा उठाया है। उन्होंने कहा, “हैदराबाद के खिलाफ हमारे पास एक और प्लान है और मुझे यकीन है कि इस सीजन में सभी खिलाड़ी महत्वपूर्ण है।”

हालांकि हैदराबाद के डिफेंस में जोआओ विक्टर और ओडेय ओनाडिया तथा गोलकीपर सुब्रता पॉल के होने के कारण बेंगलुरु के लिए गोल करना मुश्किल होगा। पॉल के नाम आईएसएल में 27 क्लीन शीट है। बेंगलुरु का हैदराबाद के खिलाफ पिछले दो मैच में रिकॉर्ड अच्छा नहीं रहा है और उसने हैदराबाद के खिलाफ दो मैचों में केवल दो ही गोल किए हैं।

कुआड्रार्ट ने कहा, “हमने ओडिशा के खिलाफ उनकी जीत को देखा है और इससे इनकार नहीं किया जा सकता है कि उनके पास बहुत सारी सकारात्मकताएं हैं। मैं एक कठिन मैच की उम्मीद कर रहा हूं जिसमें जीतने के लिए बहुत कुछ है और हारने के लिए बहुत कुछ नहीं। यह दिलचस्प होगा।”

पूर्व चैम्पियन बेंगलुरु के लिए इस सीजन में अब तक चोट की कोई समस्या नहीं है जबकि हैदराबाद की ओर से फ्रांसिस्को सेंदाजा इस मैच में नहीं खेल पाएंगे।

राज

वार्ता

More News
लखनऊ सुपर जायंट्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को छह विकेट से हराया

लखनऊ सुपर जायंट्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को छह विकेट से हराया

23 Apr 2024 | 11:47 PM

चेन्नई 23 अप्रैल (वार्ता) मार्कस स्टॉयनिस नाबाद (124) और निकोलस पूरन (34) रनों की शानदार पारियों की मदद से लखनऊ सुपर जायंट्स ने मंगलवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 39वें मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स को छह विकेट से हरा दिया है।

see more..
चेन्नई सुपर किंग्स ने लखनऊ सुपर जायंट्स को दिया 211 रनों का लक्ष्य

चेन्नई सुपर किंग्स ने लखनऊ सुपर जायंट्स को दिया 211 रनों का लक्ष्य

23 Apr 2024 | 9:50 PM

चेन्नई 23 अप्रैल (वार्ता) ऋतुराज गायकवाड़ नाबाद (108) की शतकीय और शिवम दुबे (66) रनों की अर्धशतकीय आतिशी पारियों के दम पर चेन्नई सुपर किंग्स ने मंगलवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 39वें मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स को जीत के लिए 211 रनों का लक्ष्य दिया है।

see more..
image