Saturday, Apr 20 2024 | Time 00:00 Hrs(IST)
image
राज्य » पंजाब / हरियाणा / हिमाचल


हिमाचल प्रदेश में अंधड ,गर्जन के साथ भारी बारिश के आसार

शिमला, 11 जुलाई (वार्ता) हिमाचल प्रदेश में अगले अड़तालीस घंटों में कुछ स्थानों पर भारी से अति भारी वर्षा होने की संभावना है।
मौसम केन्द्र के निदेशक मनमोहन सिंह ने आज यहां बताया कि निचले और मध्यम ऊंचाई वाले इलाकों में तेज आंधी, गरजना के साथ बारिश होने का अलर्ट जारी किया है। पिछले चौबीस 24 घंटों में बिलासपुर जिले के नैना देवी में सबसे अधिक 68 मिमी , गुलेर में 38, नगरोटा सूरियां 37, मेहर 34, कांगडा 31, हमीरपुर और अघर में 22, देहरा गोपीपुर व पांवटा में 20, धर्मशाला 17, काहू 15, नादौन 15, सुंदरनगर और गंभरौर में 12मिमी सहित ऊना, मंडी, बैजनाथ, बिजही और शिमला में भी वर्षा हुई।
श्री सिंह ने बताया कि आज और कल कुछ इलाकों में भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है। केलांग का न्यूनतम तापमान 10.8 डिग्री , शिमला में 24.4, सुंदरनगर में 32.5, भुंतर 32.7, कल्पा में 26.0, धर्मशाला 29.4, नाहन 31.0, केलांग 21.5, पालमपुर 26.6, सोलन 31.5, मनाली 26.0, कांगडा 32.2, मंडी 37.1, बिलासपुर 34.5, हमीरपुर 34.2, चंबा 31.7, डलहौजी 21.5, कुफरी 17.1 और जुब्बडहट्टी में अधिकतम पारा 27.8 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया ।
सं शर्मा
वार्ता
image