Saturday, Apr 20 2024 | Time 02:02 Hrs(IST)
image
राज्य » पंजाब / हरियाणा / हिमाचल


हिमाचल में कोरोना के 101 मामले, पांच लोगों की मौत

शिमला, 30 अक्टूबर (वार्ता) हिमाचल प्रदेश में कोरोना के आज 101 नये मामले आने के साथ ही राज्य में इस महामारी से पीड़ितों की संख्या बढ़ कर 21577 हो गई है जिनमें से 18517 लोग कोरोना को हराने में सफल रहे हैं जबकि 2725 सक्रिय मामले हैं।
शुक्रवार को प्रदेश में कोरोना से पांच लोगों की मौत हो गई। इनमें से कुल्लू में दो, हमीरपुर, कांगड़ा और मंडी में एक-एक कोरोना संक्रमित की मौत हो गई है। इसके साथ ही राज्य में कोरोना से मरने वालों की संख्या 306 हो गई है। प्रदेश में शाम तक कोरोना के 101 नए मामले आए जबकि 139 लोग कोरोना को हराने में सफल रहे। आज मंडी से 31, कुल्लू 29, चम्बा और कांगड़ा नौ-नौ, ऊना आठ, सोलन सात, किन्नौर पांच, हमीरपुर दो और शिमला में एक मामला आया।
वहीं कोरोना पॉजिटिव आए शिक्षा मंत्री गोविंद ठाकुर के सम्पर्क में आने से ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी भी अपने पांवटा साहिब स्थित घर में आइसोलेट हो गए हैं। उन्होंने सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी देते हुए कहा कि वह शिक्षा मंत्री के सम्पर्क में आने के बाद आगामी दो दिन के लिए लोगों से मिलने के लिए उपलब्ध नहीं रहेंगे।
सं.रमेश1921वार्ता
image