Friday, Apr 19 2024 | Time 19:40 Hrs(IST)
image
राज्य » पंजाब / हरियाणा / हिमाचल


हिमाचल में कोरोना के 2446 नए मामले, छह मौतें

शिमला, 17 जनवरी (वार्ता) हिमाचल प्रदेश में गत 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 2446 नये मामले आये और इस दौरान छह लोगों ने इस महामारी आगे दम तोड़ दिया।
एक आधिकारिक प्रवक्ता ने आज यह जानकारी देते हुये बताया कि कांगड़ा जिले में चार तथा उना और चम्बा में एक-एक मौत हुई है। नये मामलों के आने के साथ राज्य में कोरोना के सक्रिय मामले बढ़ कर 12142 हो गये हैं। चम्बा जिले के सलूणी उपमंडल की भारतीय स्टेट बैंक की शाखा में एक कर्मी के कोरोना पॉजिटिव पाये जाने के बाद इस शाखा को सील कर दिया गया है।
राज्य के बिलासपुर जिले में 214, चम्बा 75, हमीरपुर 168, कांगड़ा 348, सिरमौर 46, कुल्लू 119, लाहौल स्पीति आठ, मंडी 312, शिमला 280, सिरमौर 310, सोलन 359 और उना में कोराेना के आज 207 नये मामले आए। इसके साथ ही राज्य में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या बढ़ कर 245811 हो गई है जिनमें से 229746 लोग ठीक हो चुके हैं। राज्य में कोराेना से अब तक 3880 लोगों की मौत हो चुकी है।
सं.रमेश2045वार्ता
image