Wednesday, Apr 24 2024 | Time 23:10 Hrs(IST)
image
राज्य » पंजाब / हरियाणा / हिमाचल


हिमाचल में कोरोना संक्रमण से पांच लोगों की मौत

शिमला, 30 अक्टूबर (वार्ता) हिमाचल प्रदेश में पिछले चौबीस घंटों में कोरोना से पांच लोगों की मौत हो गयी ।
इसी के साथ प्रदेश में कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा बढ़कर 306 हो गया है।
इन पांच लोगों की मौत के बाद शिमला जिले में सबसे अधिक 65 ,कांगडा 64, सोलन 36, मंडी 38, सिरमौर 18, ऊना 15, कुल्लू में 27, चंबा में 15, हमीरपुर में 14, बिलासपुर में 8, किन्नौर में पांच व लाहुल स्पीति में एक व्यक्ति की मौत हुई है।
प्रदेश में आज शाम तक कोरोना के 101 नए पाजिटिव मामले सामने आए हैं। अब तक 139 लोग स्वस्थ हुये हैं । नये पाजिटिव मामले अब बढ़कर 21577 हो गये हैं। इसमें से सक्रिय मामले 2725 हैं। प्रदेश में अभी तक 18517 लोग कोरोना को हराने में सफल रहे हैं।
प्रदेश में शुक्रवार को 1931 सैंपल जांच के लिए गए हैं। इसमें से 1004 सैंपल की रिपोर्ट नेगेटिव आई है जबकि 66 सैंपल पॉजिटिव पाए गए हैं। अभी 866 सैंपल की रिपोर्ट आना बाकी है।
कोरोना पॉजिटिव आए शिक्षा मंत्री गोविंद ठाकुर के संपर्क में आने से ऊर्जा मंत्री सुखराम चैाधरी भी अपने पांवटा साहिब स्थित घर में आइसोलेट हो गए हैं। उन्होंने सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी देते हुए कहा कि वह शिक्षा मंत्री के संपर्क में आने के बाद आगामी दो दिन के लिए लोगों से मिलने के लिए उपलब्ध नहीं रहेंगे।
सं शर्मा
वार्ता
image