Thursday, Mar 28 2024 | Time 20:32 Hrs(IST)
image
राज्य » बिहार / झारखण्ड


हेमंत हुए होम क्वारंटाइन, कहा- सेल्फ आइसोलेशन में भी जरूरी कार्य होंगे निष्पादित

हेमंत हुए होम क्वारंटाइन, कहा- सेल्फ आइसोलेशन में भी जरूरी कार्य होंगे निष्पादित

रांची, 08 जुलाई (वार्ता) झारखंड में मंत्री मिथिलेश ठाकुर और विधायक मथुरा महतो के कोरोना पॉजिटिव होने के बाद मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने खुद को होम क्वारंटाइन कर लिया और कहा कि इस दौरान भी वह सभी जरूरी कार्यों का निष्पादन करेंगे।

श्री सोरेन ने बुधवार को यहां कहा कि मंत्रिपरिषद के सहयोगी मंत्री मिथिलेश ठाकुर एवं विधायक मथुरा महतो कोरोना संक्रमित पाये गए हैं। दोनों अभी सरकारी अस्पताल में इलाजरत हैं।

मुख्यमंत्री ने कहा, “एहतियात के तौर पर आज से अगले कुछ दिनों के लिए मैं भी सेल्फ आइसोलेशन में रहूंगा। इस क्रम में हर जरूरी कार्यों का निष्पादन करूंगा। राज्यवासियों से पुनः आग्रह है कि जितना हो सके भीड़ वाले क्षेत्रों में जाने से बचें। मास्क का प्रयोग अवश्य करें। यदि मास्क न हो तो कोई कपड़े से अपने चेहरे को अच्छे से ढंके। आपस में दूरी रखें, पर दिलों को जोड़े रखें।”

सतीश सूरज

वार्ता

image