Wednesday, Apr 24 2024 | Time 04:25 Hrs(IST)
image
राज्य


हिसार में रोटी बैंक सरकारी जमीनों पर अवैध कब्जे हटाने के निर्देश

हिसार, 24 सितम्बर(वार्ता) हरियाणा के जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी राज्यमंत्री डॉ. बनवारी लाल ने हिसार में सरकारी जमीनों पर अवैध रूप से चल रहे रोटी बैंक या अन्य गतिविधियां बंद करा कर सरकारी जमीन से कब्जा छुड़ाने के निर्देश दिए हैं।
डा0 लाल ने आज आज यहां जिला लोक सम्पर्क एवं जन परिवाद समिति की बैठक के दौरान जनसमस्याएं सुनते हुए ये निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने 16 मामलों की सुनवाई करते हुए 13 मामलों का मौके पर ही समाधान किया तथा शेष तीन शिकायतों के संबंध में उन्होंने अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश दिए।
उन्होंने बैठक के दौरान लोगों से लाखों रूपये ठगने वाली कम्पनी फ्यूचर मेकर की सम्पत्तियां जब्त करने के भी निर्देश दिये। उन्होंने पुराने राजकीय महाविद्यालय मैदान के सामने ग्रीन बेल्ट पर कुछ लोगों द्वारा रोटी बैंक के नाम से संस्था बनाकर तथा पटेल नगर में सामुदायिक केंद्र के सामने अवैध रूप से गाय पाल कर सरकारी जमीनों पर किये कब्जे तत्काल हटाने के भी निर्देश दिये।
रमेश1654
वार्ता
image