Saturday, Apr 20 2024 | Time 17:19 Hrs(IST)
image
राज्य » अन्य राज्य


हासन जिले में भारी बारिश के कारण फसलों को भारी नुकसान:गोपालैया

हासन 15 अगस्त (वार्ता) कर्नाटक के आबकारी मंत्री एवं जिला प्रभारी के गोपालैया ने सोमवार को हासन जिले में भारी बारिश के कारण फसल क्षतिग्रस्त क्षेत्रों का दौरा कर निरीक्षण किया तथा स्थिति का जायजा लिया।
जिले के डोनिगल गांव का दौरा करने के बाद श्री गोपालैया ने मीडिया से बातचीत में कहा कि बारिश से जिले में काफी नुकसान हुआ है। एक दो दिन में नुकसान का आकलन नहीं किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि अधिकारियों से पूरी जानकारी ली जाएगी।
उन्होंने कहा कि भारी बारिश के कारण मूंगफली, काली मिर्च, कॉफी सहित फसलों को भारी नुकसान हुआ है। उन्होंने कहा कि अधिकारियों से रिपोर्ट मिलने के बाद मुख्यमंत्री से बात कर समाधान निकालने की पूरी कोशिश की जाएगी।
मंत्री ने कहा कि इस तरह की बारिश पिछले 40 सालों में नहीं देखी गई है। उन्होंने पत्रकारों के सवाल का जवाब देते हुए कहा कि अब जबकि बारिश पूरी तरह से बंद हो गई है, अधिकारियों को कृषि और बागवानी सहित अन्य सार्वजनिक संपत्ति के नुकसान के बारे में पूरी जानकारी मिल जाएगी।
इस अवसर पर जिला कलेक्टर डॉ. गिरीश, कृषि एवं उद्यान विभाग के उप निदेशक उपस्थित थे।
संध्या.संजय
वार्ता
image