Thursday, Apr 25 2024 | Time 19:36 Hrs(IST)
image
राज्य » बिहार / झारखण्ड


हथियार के साथ दो तस्कर गिरफ्तार

मुंगेर, 14 अक्टूबर (वार्ता) बिहार में मुंगेर जिले के रामनगर थाना क्षेत्र के तेलिया तालाब के निकट से पुलिस ने आज हथियार के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस अधीक्षक डा.गौरव मंगला ने बताया कि तेलिया तालाब के निकट वाहन जांच के दौरान मोटरसाइकिल सवार दो लोगों को रोककर उनकी तलाशी ली गयी। तलाशी के दौरान उनके पास से पुलिस ने एक देशी पिस्तौल ,19 अर्द्धनिर्मित देशी पिस्तौल और 19 बैरल बरामद किया। पुलिस ने दोनों तस्करों को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि गिरफ्तार तस्करों की पहचान जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के वाकरपुर गांव निवासी मोहम्मद रब्बानी और बनौधा गांव निवासी रमीज रज्जाक के रूप में की गयी है। पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है।
सं प्रेम उमेश
वार्ता
image