Friday, Mar 29 2024 | Time 14:59 Hrs(IST)
image
राज्य » पंजाब / हरियाणा / हिमाचल


हरियाणा में 14 एचसीएस अधिकारियों के तबादले

हरियाणा में 14 एचसीएस अधिकारियों के तबादले

चंडीगढ़, 14 नवम्बर(वार्ता) हरियाणा सरकार ने 14 राज्य सिविल सेवा(एचसीएस) अधिकारियों के आज तत्काल प्रभाव से तबादले एवं नियुक्ति के आदेश जारी किए।

एक आधिकारिक प्रवक्ता ने बताया कि अम्बाला निगमायुक्त जयवीर सिंह आर्य को सोनीपत का अतिरिक्त जिला उपायुक्त और सोनीपत में क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकरण(आरटीए) सचिव, हरियाणा स्कूल शिक्षा बोर्ड भिवानी के सचिव राम कुमार सिंह को अम्बाला निगमायुक्त और सोनीपत के अतिरिक्त उपायुक्त एवं आरटीए सचिव मनदीप कौर को सोनीपत जिला परिषद् का मुख्य कार्यकारी अधिकारी(सीईओ) और जिला ग्रामीण विकास एजेंसी(डीआरडीए) का सीईओ नियुक्त किया गया है।



शाहबाद उपमंडल अधिकारी(नागरिक) एवं अतिरिक्त कलैक्टर सतबीर सिंह कुुंडू को कैथल का अतिरिक्त उपायुक्त और आरटीए सचिव, शाहबाद सहकारी चीनी मिल के प्रबंध निदेशक सुशील कुमार को उनके वर्तमान कार्यभार के अलावा उपमंडल अधिकारी(नागरिक) एवं अतिरिक्त कलैक्टर, गोहाना सहकारी चीनी मिल की प्रबंध निदेशक सुभीता ढाका को फरीदाबाद एनआईटी नगर निगम का संयुक्त आयुक्त, भिवानी के नगराधीश महेश कुमार और हरियाणा विमुक्त घुमंतु जाति विकास बोर्ड के सदस्य सचिव महेश कुमार को गोहाना की सहकारी चीनी मिल का प्रबंध निदेशक नियुक्त किया गया है।



हरियाणा रियल इस्टेट रेगुलेटरी अथोरिटी गुरुग्राम के सचिव विरेंद्र चौधरी को हरियाणा स्कूल शिक्षा बोर्ड भिवानी का सचिव , फरीदाबाद एनआईटी नगर निगम के संयुक्त आयुक्त संदीप अग्रवाल को पानीपत के सहकारी चीनी का प्रबंध निदेशक,

विकास एवं पंचायत विभाग के संयुक्त निदेशक प्रशासन और हिसार मंडलायुक्त कार्यालय के विशेष कार्याधिकारी सुमित कुमार को उनके वर्तमान कार्यभार के अलावा सिरसा का नगराधीश लगाया गया है।



करनाल के हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण की सम्पदा अधिकारी और कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज करनाल की संयुक्त निदेशक प्रशासन अनुपमा मलिक को उनके अपने वर्तमान कार्यभार के अलावा करनाल का नगराधीश, अम्बाला जिला परिषद् की सीईओ और डीआरडीए की सीईओ अदित्ति को उनके वर्तमान कार्यभार के अलावा नारायाणगढ़ का उपमंडल अधिकारी(नागरिक),नारनौल जिला परिषद् के सीईओ और डीआरडीए के सीईओ वकील अहमद को अपने वर्तमान कार्यभार के अलावा महेंद्रगढ़ का नगराधीश, भिवानी जिला परिषद् के सीईओ और डीआरडीए के सीईओ रविंद्र कुमार को उनके वर्तमान कार्यभार के अलावा तोशाम का उपमंडल अधिकारी(नागरिक) लगाया गया है।

रमेश1733वार्ता

image