Thursday, Mar 28 2024 | Time 20:18 Hrs(IST)
image
राज्य » पंजाब / हरियाणा / हिमाचल


हरियाणा में 24 घंटे में सामने आये कोरोना संक्रमितों के सात मामले

चंडीगढ़, 31 मार्च (वार्ता) हरियाणा में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस संक्रमितों के सात नये मामले सामने आये हैं।
हरियाणा सरकार के यहां जारी मीडिया बुलेटिन के अनुसार सिरसा में तीन, फरीदाबाद में दो और अंबाला व हिसार में एक मरीज में पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। इनमें अंबाला में संक्रमित पाया गया मरीज पंजाब से है।
अभी 227 संदिग्ध मरीजों के नमूनों की जांच की प्रतीक्षा की जा रही है।
बुलेटिन के अनुसार हरियाणा में अब तक कुल 29 लोगों को कोरोना संक्रमित पाया गया है हालांकि उनमें से दस मरीजों के ठीक होकर अस्पताल से छुट्टी दिये जाने की सूचना है। जिन मरीजों को छुट्टी दे दी गई है उनमें गुरुग्राम के छह, पानीपत के दो, फरीदाबाद व पलवल के एक-एक मरीज शामिल हैं।
महेश विक्रम
वार्ता
image