Friday, Mar 29 2024 | Time 17:42 Hrs(IST)
image
राज्य


हरियाणा में ‘आयुष्मान भारत‘ योजना 23 सितम्बर को शुरू होगी

चंडीगढ़, 21 सितम्बर(वार्ता) केंद्रीय बजट में चालू वित्त वर्ष के लिये आम लोगों को पांच लाख रुपये तक की चिकित्सा सेवाएं मुहैया कराने सम्बंधी प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना ‘आयुष्मान भारत’ की औपचारिक शुरूआत हरियाणा में 23 सितम्बर को की जाएगी।
राज्यपाल सत्यदेव नारायण आर्य और मुख्यमंत्री मनोहर लाल करनाल स्थित कल्पना चावला राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय में इस योजना की शुरूआत करेंगे। इस मौके पर स्वास्थय मंत्री अनिल विज तथा अन्य गणमान्य अतिथि भी मौजूद रहेंगे।
एक आधिकारिक प्रवक्ता ने बताया कि राज्य में हालांकि यह योजना पायलट आधार पर गत 15 अगस्त से ही शुरू कर दी गई है और यह योजना शुरू करने वाला हरियाणा पहला राज्य है।
रमेश1752
वार्ता
image