Friday, Apr 19 2024 | Time 11:43 Hrs(IST)
image
राज्य » पंजाब / हरियाणा / हिमाचल


हरियाणा में ओलावृष्टि और बिजली गिरने से नुकसान

सिरसा, 23 जनवरी(वार्ता) हरियाणा के अनेक हिस्सों में बारिश के साथ ओलावृष्टि होने से जहां फसलों को काफी नुकसान हुआ है वहीं बिजली गिरने की घटनाओं से भी नुकसान होने की सूचनाएं प्राप्त हुई हैं।
राज्य के कुछेक हिस्सों में बारिश के साथ ओलावृष्टि होने से गेहूँ की फसल और हरे चारे को काफी नुकसान हुआ है। सिरसा जिले के चामल गांव में बिजली गिरने से एक किसान स्वरूप जाखड़ का ट्रैक्टर जलकर राख हो गया, बिजली के इस प्रभाव से मकान की छत भी गिर गई और इसमें बंधी तीन भैंस और दो गाय भी झुलस गईं। जिले के वैदवाला, कासनखेड़ा, हांडीखेड़ा, रसुलपुर और सिंकदरपुर गावों में ओलावृष्टि से गेहूं और हरे चारे को नुकसान पहुंचा है। हालांकि राज्य में बारिश को फसल के लिए लाभकारी माना जा रहा है।
किसानों का कहना है कि बारिश हालांकि फसल के लिये अच्छी है लेकिन जहां जहां ओलावष्टि हुई उससे फसलों को नुकसान हुआ है।
रमेश1914वार्ता
image