Saturday, Apr 20 2024 | Time 21:27 Hrs(IST)
image
राज्य » पंजाब / हरियाणा / हिमाचल


हरियाणा में कोरोना के 202 नये मामले, कुल संख्या 1923 हुई, 20 लोगों की मौत

चंडीगढ़, 30 मई(वार्ता) हरियाणा में कोरोना सक्रमण के आज 202 नये मामले आने के साथ ही राज्य में इस महामारी के मरीजों की कुल संख्या बढ़ कर 1923 हो गई जिनमें से 971 मरीज स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं और 20 लोगों की मौत हो चुकी है। राज्य में कोरोना के सक्रिय मामले अब बढ़ कर 932 हो गये हैं जिनमें अमरीका से लौटे हरियाणा मूल के कोरोना पॉजिटिव पाये गये 21 लोग भी शामिल हैं।
राज्य के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के कोरोना की स्थिति को लेकर जारी सायं के बुलेटिन में यह जानकारी दी गई। राज्य के इस समय सभी 22 जिले कोरोना की चपेट में हैं। अकेेले गुरूग्राम में ही आज कारोना के 157 नये मामले आये। इनके अलावा फरीदाबाद में 32, अम्बाला और फतेहाबाद में तीन-तीन, नूंह और करनाल दो-दो, पानीपत, रोहतक और कैथल में एक-एक मामला आया। राज्य में अब तक 66027 कोरोना संदिग्धों को निगरानी में रखा गया जिनमें से 41542 लोगों ने क्वारंटीन अवधि पूरी कर ली है तथा शेष 24485 निगरानी में हैं। अब तक 114683 कोरोना संदिग्धों के नमूने जांच के लिये भेजे गये हैं जिनमें से 108385 नेगेटिव तथा 14 इतालवी नागरिकों समेत 1923 पॉजिटिव पाये गये हैं। 4375 सैम्पल की रिपोर्ट अभी आनी बाकी है। 1923 पॉजिटिव मरीजों में से 971 को ठीक होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई है। इस तरह राज्य में कोरोना सक्रिय मामले अब 932 हैं।
राज्य के इस समय सभी 22 जिले कोरोना की चपेट में हैं। अकेेले गुरूग्राम में ही आज कारोना के 157 नये मामले आये। इनके अलावा फरीदाबाद में 32, अम्बाला और फतेहाबाद में तीन-तीन, नूंह और करनाल दो-दो, पानीपत, रोहतक और कैथल में एक-एक मामला आया। इसके बाद राज्य में अब जिलावार कोरोना संक्रमितों की संख्या गुरूग्राम में 677, फरीदाबाद 339, सोनीपत 199, झज्जर 97, नूंह 70, पानीपत 61, पलवल 58, अम्बाला और करनाल 50-50, नारनौल 39, हिसार 31, रोहतक 31, जींद और कुरूक्षेत्र 27-27, पंचकूला 26, रेवाड़ी 23, कैथल 18, सिरसा और फतेहाबाद 15-15, भिवानी और चरखी दादरी 13-13 तथा यमुनानगर में नौ हो गई है। राज्य में कोरोना के कारण अब तक फरीदाबाद में आठ, पानीपत और गुरूग्राम तीन-तीन, अम्बाला में दो, सोनीपत, जींद, करनाल और रोहतक से एक-एक मौत होने की बुलेटिन में जानकारी दी गई है।
रमेश2042वार्ता
More News
पंवार ने भारत क्रिकेट लीग-2024 का किया शुभारंभ

पंवार ने भारत क्रिकेट लीग-2024 का किया शुभारंभ

20 Apr 2024 | 8:40 PM

सोनीपत, 20 अप्रैल (वार्ता) हरियाणा में सोनीपत के विधायक सुरेंद्र पंवार ने नेशनल स्पोर्टस क्लब में आईसीएआई सोनीपत ब्रांच (एनआईआरसी) के तत्वावधान में आयोजित दो दिवसीय भारत क्रिकेट लीग-2024 का शुभारंभ किया।

see more..
image