Wednesday, Apr 24 2024 | Time 08:42 Hrs(IST)
image
राज्य » पंजाब / हरियाणा / हिमाचल


हरियाणा में गन्ना किसानों को 897.12 करोड़ रूपये का भुगतान: लाल

हरियाणा में गन्ना किसानों को 897.12 करोड़ रूपये का भुगतान: लाल

चंडीगढ़, 25 मई(वार्ता) हरियाणा के सहकारिता मंत्री डॉ. बनवारी लाल ने कहा है वर्तमान पिराई सीजन 2019-20 में राज्य की सभी दस सहकारी चीनी मिलों ने 21 मई, 2020 तक 1262.54 करोड़ रूपए की राशि खर्च कर 371.67 लाख क्विंटल गन्ने की खरीद की है तथा इसके एवज में गन्ना किसानों को 897.12 करोड़ रूपए का भुगतान कर दिया गया है।

श्री लाल ने आज यहां जारी एक बयान में कहा कि गन्ना किसानों को किये गये भुगतान में राज्य सरकार द्वारा असुरक्षित ऋण के रूप में उपलब्ध कराई गई 290 करोड़ रूपए की वित्तीय सहायता तथा 607.12 करोड़ रुपये की राशि मिलों ने किसानों को दी है। उन्होंने कहा कि गत पिराई सीजन की इसी तिथि तक बकाया 517.17 करोड़ रूपए की राशि की तुलना में वर्तमान पिराई सीजन में 365.42 करोड़ रूपए की राशि अभी किसानों को बकाया है। वर्तमान सीजन के 365.42 करोड़ रूपये के बकाये के भुगतान के लिए जरूरी कदम उठाए जा रहे हैं।

उन्होंने बताया कि वर्तमान सीजन में 21 मई, 2020 तक 370.52 लाख क्विंटल गन्ने की पिराई की गई है जबकि गत सीजन के दौरान इस तिथि तक 354.96 लाख क्विंटल गन्ने की पिराई की गई थी। इसी प्रकार, वर्तमान सीजन में राज्य की सभी सहकारी चीनी मिलों ने 21 मई, 2020 तक औसतन 10.08 प्रतिशत चीनी की रिकवरी की है जबकि गत सीजन के दौरान इस तिथि तक यह औसतन 10.06 प्रतिशत थी।

सहकारिता मंत्री ने बताया कि वर्तमान सीजन के दौरान सभी सहकारी चीनी मिलों ने 21 मई, 2020 तक 36.97 लाख क्विंटल चीनी का उत्पादन किया है जबकि पिछले सीजन में इस तिथि तक 35.68 लाख क्विंटल चीनी का उत्पादन हुआ था।

रमेश1308वार्ता

image