Saturday, Apr 20 2024 | Time 15:16 Hrs(IST)
image
राज्य » पंजाब / हरियाणा / हिमाचल


हरियाणा में धारूहेड़ा बनेगा नया खंड, मंजूरी

चंडीगढ़, 19 जून(वार्ता) हरियाणा सरकार ने रेवाड़ी जिले में धारूहेड़ा के नाम से नया खंड बनाने की मंजूरी दे दी है जिससे इस जिले में अब कुल सात खंड होंगे तथा नए खंड धारूहेड़ा में 52 ग्राम पंचायतें शामिल होंगी।
एक सरकारी प्रवक्ता ने यह जानकारी देते हुए बताया कि लोगों की चिर लम्बित मांग को पूरा करते हुये राज्य के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने इस सम्बंध में प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। जिले में इससे पहले रेवाड़ी, बावल, जाटुसाना, डहीना, खोल और नाहड़ खंड थे। नए खंड धारूहेड़ा में 30 ग्राम पंचायतें रेवाड़ी खंड से तथा 22 ग्राम पंचायतें बावल खंड से शामिल की गई हैं। नये खंड की जनसंख्या लगभग 107437 है।
रमेश1912वार्ता
image