Thursday, Apr 25 2024 | Time 18:56 Hrs(IST)
image
राज्य » पंजाब / हरियाणा / हिमाचल


हरियाणा में पांच आईएएस और 19 एचसीएस अधिकारियों के तबादले

चंडीगढ़, 20 फरवरी(वार्ता) हरियाणा सरकार ने पांच आईएएस और 19 एचसीएस अधिकारियों के आज तत्काल प्रभाव से स्थानांतरण एवं नियुक्ति के आदेश जारी किये।
सरकार ने आईएएस अधिकारी बलकार सिंह को पंचकूला का उपायुक्त, सुश्री सोनल गोयल को हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण की प्रशासक एवं शहरी सम्पदा फरीदाबाद के निदेशक पद का अतिरिक्त कार्यभार, अमना तसनीम को यमुनानगर का उपायुक्त, निशांत कुमार यादव को एचपीएससी का सचिव, मोहम्मद इमरान रजा को गुरुग्राम का अतिरिक्त उपायुक्त एवं सचिव आरटीए और मुकुल कुमार को हरियाणा राज्य सहकारी चीनी मिल प्रसंघ लिमिटेड पंचकूला का प्रबंध निदेशक लगाया है।
श्री धमेंन्द्र सिंह को फरीदाबाद का अतिरिक्त उपायुक्त एवं विशेष अधिकारी एपीजेड एवं सचिव आरटीए, फरीदाबाद, देवी लाल सिहाग को हरियाण खेल एवं युवा मामले विभाग का अतिरिक्त निदेशक (प्रशासन), नवीन कुमार को करनाल का सिटी मजिस्ट्रेट, सुशील कुमार को बरवाला का उपमण्डल अधिकारी (नागरिक), रीगन कुमार को मेडिकल कॉलेज नलहड़ (नूंह) का अतिरिक्त निदेशक (प्रशासन), विवेक कालिया को हरियाणा रोड़वेज, दिल्ली का महाप्रबंधक, रोहित यादव को फरीदाबाद स्मार्ट सिटी के उप मुख्य कार्यकारी अधिकारी, गिरीश कुमार को बिलासपुर का उपमण्डल अधिकारी (नागरिक), नगर निगम गुरूग्राम के संयुक्त आयुक्त रविन्द्र यादव को उनके वर्तमान कार्यभार के अलावा पटौदी के उपमण्डल अधिकारी (नागरिक), गगनदीप सिंह को पंचकूला का सिटी मजिस्ट्रेट, किरण सिंह को चरखी दादरी का उपमण्डल अधिकारी (नागरिक), जितेंद्र कुमार- को गुरूग्राम का उपमंडल अधिकारी (नागरिक), अलका चौधरी को रेवाड़ी का उपमण्डल अधिकारी (नागरिक), सतिन्द्र सिवाच को उचाना का उपमण्डल अधिकारी (नागरिक), भारत भूषण को बराड़ा का उपमण्डल अधिकारी (नागरिक), संजीव कुमार को उपमण्डल अधिकारी (नागरिक) बल्लभगढ़ तथा जस्टिस (सेवानिवृत) एस.एन.झा की अध्यक्षता में गठित आयोग का सचिव तथा अतिरिक्त श्रमायुक्त गुरुग्राम, रविन्द्र कुमार को महम का उपमण्डल अधिकारी (नागरिक) लगाया गया है।
image