Saturday, Apr 20 2024 | Time 18:38 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


हर व्यक्ति को स्वास्थ्य का अधिकार देने के लिए सरकार प्रतिबद्ध-कमलनाथ

हर व्यक्ति को स्वास्थ्य का अधिकार देने के लिए सरकार प्रतिबद्ध-कमलनाथ

छिंदवाड़ा 20 नवम्बर (वार्ता) मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा है कि प्रदेश के हर व्यक्ति को स्वास्थ्य का अधिकार मिले इसके लिए राज्य सरकार प्रतिबद्ध है।

श्री कमलनाथ आज यहां 1500 करोड़ की लागत से छिंदवाड़ा इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस (सिम्स) से संबद्ध चिकित्सालय का शिलान्यास कर रहे थे। उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश के विकास के सामने आज सबसे बड़ी चुनौती है अर्थाभाव की क्योंकि पूर्ववर्ती सरकार ने हमें खाली खजाना सौपा था। हम हर चुनौती का सामना करते हुए प्रदेश के सर्वांगीण विकास के लिए तैयार है क्योंकि हमारे साथ इस प्रदेश की जनता का प्यार और विश्वास की शक्ति है।

उन्होंने इस मौके पर 240 करोड़ की लागत के नवीन जेल परिसर का भी भूमि-पूजन किया।

मुख्यमंत्री ने कहा कि सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल बनने के बाद छिंदवाड़ा, सिवनी, बैतूल, बालाघाट सहित अन्य जिलों के लोगों को इलाज के लिए नागपुर नहीं जाना पड़ेगा बल्कि हमारा अस्पताल अत्याधुनिक और बेहतर चिकित्सा सुविधाओं से लैस होगा कि नागपुर सहित अन्य राज्यों के लोग एम्स की बजाए छिंदवाड़ा के सिम्स में इलाज कराने आएंगे। उन्होंने कहा कि हम प्रदेश में हर व्यक्ति को बेहतर इलाज मिलना सुनिश्चित हो यह अधिकार देने जा रहे है।

उन्होंने कहा कि कृषि क्षेत्र में हमने सरकार बनते ही कर्ज माफी का निर्णय लिया हमारा वादा है कि हम 2 लाख रुपए तक के फसल कृषि ऋण पात्र किसानों का माफ करेंगे। प्रथम चरण पूरा हो चुका है और दूसरे चरण में शेष किसानों के 2 लाख रुपए तक के फसल ऋण माफी की प्रक्रिया निरंतर जारी है। मेरा मानना है कि ऋण माफी किसानों के साथ न्याय नहीं है। उनके साथ तभी न्याय होगा जब हम उन्हें उनकी उपज का सही दाम दिला सकें। सरकार ने इस दिशा में सोचना शुरू कर दिया है और आने वाले दिनों में हम कृषि क्षेत्र में एक नई क्रांति की शुरूआत करेंगे जिससे प्रदेश के हर किसान के चेहरे पर मुस्कुराहट आएगी।

नाग

जारीवार्ता

image