Tuesday, Jul 8 2025 | Time 07:17 Hrs(IST)
राज्य » अन्य राज्य


केटीआर ने उर्वरक की कमी को लेकर कांग्रेस सरकार की आलोचना की

हैदराबाद, 06 जुलाई (वार्ता) भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) के कार्यकारी अध्यक्ष एवं तेलंगाना के पूर्व मंत्री कलवकुंतला तारक रामा राव (केटीआर) ने किसानों की समस्याओं, खासकर उर्वरक की कमी को दूर करने में ‘विफल’ रहने को लेकर कांग्रेस के नेतृत्व वाली राज्य सरकार की कड़ी आलोचना की है।
केटीआर ने सोशल मीडिया पर राज्य में किसानों की बिगड़ती स्थिति पर गहरी चिंता व्यक्त की। उन्होंने श्री रेवंत रेड्डी के नेतृत्व वाली सरकार पर कृषि क्षेत्र की उपेक्षा करने और किसानों की जरूरतों को नजरअंदाज करने का आरोप लगाया है। उन्होंने एक्स पर लिखा, "अगर कोई किसान कर्ज लेकर खेती शुरू भी कर देता है, तो उसे उर्वरकों की कमी का सामना करना पड़ता है।" उन्होंने किसानों से आधार विवरण एकत्र करने के बावजूद समय पर उर्वरक वितरण सुनिश्चित करने में सरकार की अक्षमता पर सवाल उठाया। इस दौरान उन्होंने तेलंगाना में 1.94 लाख मीट्रिक टन उर्वरकों की चौंका देने वाली कमी की ओर इशारा किया।
केटीआर ने उर्वरक की कीमतों में अचानक वृद्धि पर चिंता जताते हुए कहा कि 266.50 रुपये वाली यूरिया की बोरी की कीमत अब 325 रुपये हो गयी है। उन्होंने आरोप लगाया कि इस कृत्रिम कमी के पीछे एक काला बाजारी नेटवर्क काम कर रहा है। उन्होंने इस मामले में पारदर्शी जांच की मांग की। रेवंत रेड्डी सरकार से जिम्मेदारी से काम करने का आह्वान करते हुए केटीआर ने उर्वरकों की जमाखोरी और अवैध रूप से बुकिंग करने वालों की पहचान करने और उन्हें दंडित करने के लिए तत्काल कार्रवाई करने की अपील की है। उन्होंने कहा कि किसान और जनता दोनों को बढ़ते संकट के पीछे की सच्चाई जानने का हक है।
संतोष, मधुकांत
वार्ता