Wednesday, Mar 26 2025 | Time 03:11 Hrs(IST)
भारत


दिल्ली को प्रदूषण मुक्त बनाने के लिए आवश्यक तैयारियाँ शुरू: रेखा गुप्ता

दिल्ली को प्रदूषण मुक्त बनाने के लिए आवश्यक तैयारियाँ शुरू: रेखा गुप्ता

नयी दिल्ली , 13 मार्च (वार्ता) दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कहा कि विकसित दिल्ली संकल्प पत्र” के तहत राजधानी को स्वच्छ और प्रदूषण मुक्त बनाने के लिए सभी आवश्यक तैयारियाँ शुरू कर दी गई हैं।

श्रीमती रेखा गुप्ता की अध्यक्षता में आज दिल्ली वायु प्रदूषण को नियंत्रित करने को लेकर अधिकारियों के साथ बैठक के बाद कहा राजधानी में धूल प्रदूषण कम करने के लिए मानसून को छोड़कर अब से पूरे साल स्प्रिंकलर्स और स्मॉग गन्स तैनात रहेंगी। साथ ही बॉर्डर एरिया में वाहनों की जाँच के लिए एनफोर्समेंट टीम को बढ़ाने के भी निर्देश दिए गए है। सभी रोड ओनिंग एजेंसियो को सड़को की मरम्मत और साफ सफाई से सम्बंधित साप्ताहिक रिपोर्ट भी देने के निर्देश दिए गए है।

उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन और दूरदर्शी नेतृत्व में वायु प्रदूषण को कम करने के लिए प्रयास तेज कर दिए हैं। “विकसित दिल्ली संकल्प पत्र” के तहत राजधानी को स्वच्छ और प्रदूषण मुक्त बनाने के लिए सभी आवश्यक तैयारियाँ शुरू कर दी गई हैं। इसी क्रम में आज सभी सम्बंधित विभागों के अधिकारियो के साथ एक उच्च स्तरीय समीक्षा बैठक आयोजित की गई। इस बैठक के दौरान जिसमे दिल्ली के वायु प्रदूषण को बढ़ाने वाले सभी कारणों पर विस्तृत चर्चा की गई है।

मुख्यमंत्री ने बताया कि दिल्ली का प्रदूषण बढ़ाने में बाहर से आने वाले वाहन भी योगदान देते है। इसी कारण आज दिल्ली के बॉर्डर एरिया में वाहनों की प्रदूषण संबंधी जाँच के लिए सभी सम्बंधित विभागों को एनफोर्समेंट टीम बढ़ाने के निर्देश दिए गए है। साथ ही दिल्ली बॉर्डर के एंट्री पॉइंट पर प्रदूषण के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए डिजिटल डिस्प्ले बोर्ड लगाए जाएंगे।

आजाद सैनी

वार्ता

More News
धनखड़ ने की सदन के नेताओं के साथ बैठक

धनखड़ ने की सदन के नेताओं के साथ बैठक

26 Mar 2025 | 12:14 AM

नयी दिल्ली, 25 मार्च (वार्ता) दिल्ली उच्च न्यायालय के एक न्यायाधीश के आवास पर कथित तौर पर नकदी मिलने के मद्देनजर सांसदों द्वारा चिंता जताये जाने के बाद राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ ने न्यायिक नियुक्तियों सहित कार्ययोजना पर चर्चा के लिए मंगलवार को सदन के नेताओं के साथ बैठक की।

see more..
‘डोरी तोड़ना बलात्कार का प्रयास नहीं', सुप्रीम कोर्ट स्वत: संज्ञान पर बुधवार को करेगा सुनवाई

‘डोरी तोड़ना बलात्कार का प्रयास नहीं', सुप्रीम कोर्ट स्वत: संज्ञान पर बुधवार को करेगा सुनवाई

26 Mar 2025 | 12:06 AM

नयी दिल्ली, 25 मार्च (वार्ता) उच्चतम न्यायालय ने इलाहाबाद उच्च न्यायालय के उस आदेश का स्वत: संज्ञान लिया है, जिसमें कहा गया था कि स्तनों को पकड़ना, पायजामे की डोरी तोड़ना बलात्कार के प्रयास के आरोप के लिए पर्याप्त नहीं है।

see more..
न्यायमूर्ति वर्मा पर लगे आरोपों की आंतरिक समिति ने की जांच शुरू

न्यायमूर्ति वर्मा पर लगे आरोपों की आंतरिक समिति ने की जांच शुरू

25 Mar 2025 | 10:26 PM

नयी दिल्ली, 25 मार्च (वार्ता) दिल्ली उच्च न्यायालय के न्यायाधीश न्यायमूर्ति यशवंत वर्मा के आवास पर भारी मात्रा में नकदी मिलने के मामले में उच्चतम न्यायालय की ओर से नियुक्त न्यायाधीशों की तीन सदस्यीय आंतरिक समिति ने मंगलवार को जांच शुरू कर दी।

see more..
विज्ञापनों से हास्य खत्म हो गया है: सुहेल सेठ

विज्ञापनों से हास्य खत्म हो गया है: सुहेल सेठ

25 Mar 2025 | 9:26 PM

नयी दिल्ली, 25 मार्च (वार्ता) संस्कृति मंत्रालय के स्वायत्त संस्थान इंदिरा गांधी राष्ट्रीय कला केंद्र (आईजीएनसीए) ने मंगलवार को एक विशेष और अनूठी (ऐड आर्ट एक्जीबिशन : भारतीय विज्ञापन के चार दशक) का आयोजन किया।

see more..