राज्य » गुजरात / महाराष्ट्रPosted at: Jul 6 2025 3:46PM प्राथमिक शिक्षा में क्षेत्रीय भाषाओं को प्राथमिकता दी जानी चाहिए: दिग्विजयसोलापुर ,06 जुलाई (वार्ता) कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने प्रत्येक राज्य की मातृभाषाओं को उचित सम्मान और मान्यता दिए जाने पर जोर देते हुए रविवार को कहा कि प्राथमिक शिक्षा में क्षेत्रीय भाषाओं को प्राथमिकता दी जानी चाहिए।श्री सिंह ने आज यहां संवाददाताओं से कहा ,“प्राथमिक शिक्षा राज्य की मातृभाषा में होनी चाहिए। हम हिंदी को राष्ट्रीय भाषा के रूप में स्वीकार करते हैं, लेकिन क्षेत्रीय भाषाओं को भी समान महत्व दिया जाना चाहिए।”पिछले 33 वर्षों से आषाढ़ी एकादशी तीर्थयात्रा के लिए पंढरपुर आ रहे श्री सिंह ने पंढरपुर जाने से पहले तुलजापुर में तुलजा भवानी मंदिर में पूजा-अर्चना की।इस मौके पर उन्होंने कहा , “विट्ठल देश के मजदूरों, किसानों और मेहनतकश वर्ग के लोगों के देवता हैं। वारी में भाग लेने वाले लाखों भक्तों द्वारा किया जाने वाला अनुशासन वास्तव में उल्लेखनीय है। यह भक्ति और अनुशासन विट्ठल तीर्थयात्रा की सच्ची आध्यात्मिक शक्ति को दर्शाता है।”अशोक जितेन्द्रवार्ता