Tuesday, Jul 8 2025 | Time 07:57 Hrs(IST)
राज्य » गुजरात / महाराष्ट्र


फडणवीस ने आषाढ़ी एकादशी पर भगवान विट्ठल का लिया आशीर्वाद

पंढरपुर, 06 जुलाई (वार्ता) महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने रविवार को आषाढ़ी एकादशी के शुभ अवसर पर सोलापुर जिले के पंढरपुर में श्री विट्ठल-रुक्मिणी मंदिर में पूजा-अर्चना की और राज्य के लिए दिव्य आशीर्वाद मांगा।
उन्होंने भगवान विट्ठल से संकटों पर विजय पाने की शक्ति, सन्मार्ग पर चलने की बुद्धि तथा किसानों की समृद्धि एवं संतुष्टि के लिए आशीर्वाद मांगा। श्री फडणवीस ने अपनी पत्नी अमृता के साथ नासिक से आये सम्मानित भक्तों कैलास दामू उगले और कल्पना उगले के साथ आधिकारिक महापूजा की। पूजा के बाद श्री विट्ठल-रुक्मिणी मंदिर समिति द्वारा सम्मान कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
अपने संबोधन में श्री फडणवीस ने वार्षिक तीर्थयात्रा (वारी) में श्रद्धालुओं की बढ़ती संख्या का उल्लेख करते हुए कहा कि इस वर्ष वारी में पैदल तीर्थयात्रियों की भारी संख्या ने एक नया रिकॉर्ड कायम किया है। उन्होंने श्रद्धालुओं में युवाओं की महत्वपूर्ण उपस्थिति पर प्रकाश डाला और पालकमंत्री जयकुमार गोरे के नेतृत्व में बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए राज्य प्रशासन की सराहना की।
आषाढ़ी एकादशी पर पूजा करने के अनुभव को खुशी का क्षण बताते हुए श्री फडणवीस ने कहा कि वारी के दौरान प्रत्येक व्यक्ति दूसरों में भगवान विट्ठल को देखता है और यह एक ऐसी अनूठी परंपरा है जो दुनिया में कहीं और नहीं मिलती। उन्होंने कहा कि शोभायात्रा के दौरान भगवान के नामों का जाप आत्मा को ऊर्जा प्रदान करता है और भक्ति आंदोलन की विरासत को कायम रखता है।
मुख्यमंत्री ने ‘निर्मल वारी’ पहल की भी प्रशंसा की जिसके अंतर्गत पूरे जुलूस मार्ग में स्वच्छता सुनिश्चित हुई। उन्होंने इस बात पर बल दिया कि संतों द्वारा प्रचारित स्वच्छता के संदेश को प्रभावी रूप से लागू किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि राज्य के विकास के लिए भौतिक प्रगति के साथ-साथ आध्यात्मिक विकास भी आवश्यक है।
मुख्यमंत्री ने जिला प्रशासन की सराहना करते हुए कहा कि इस अवधि के दौरान मंदिर में वीआईपी प्रवेश बंद कर दिया गया जिससे नियमित भक्तों के लिए प्रतीक्षा समय पांच घंटे कम हो गया।
इससे पहले मंदिर समिति के सह-अध्यक्ष गहिनीनाथ महाराज औसेकर ने श्रद्धालुओं की सुविधा में उल्लेखनीय सुधार के लिए राज्य एवं जिला प्रशासन की सराहना की। उन्होंने कहा कि अधिकारियों द्वारा कुशलतापूर्वक प्रबंधन ने तीर्थयात्रियों की संख्या में वृद्धि की है।
महापूजा के बाद मुख्यमंत्री ने सम्मानित भक्त कैलास और कल्पना उगले का अभिनंदन किया और राज्य परिवहन निगम द्वारा उन्हें एक वर्ष के लिए निःशुल्क बस पास प्रदान किया गया। मुख्यमंत्री फडणवीस ने स्वच्छता एवं सामाजिक जागरूकता को बढ़ावा देने वाले जुलूसों को ‘श्री विट्ठल निर्मल दिंडी’ पुरस्कार भी प्रदान किया।
इस कार्यक्रम में अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित हुए जिनमें पालकमंत्री जयकुमार गोरे, जल संसाधन मंत्री गिरीश महाजन, विधायक एवं वरिष्ठ अधिकारी शामिल हैं जिन्होंने इस आध्यात्मिक अवसर को सफल बनाने में अपना योगदान दिया।

अभय, मधुकांत

वार्ता