Tuesday, Jul 8 2025 | Time 06:26 Hrs(IST)
राज्य » गुजरात / महाराष्ट्र


फिल्म 5 सितंबर का ट्रेलर रिलीज

मुंबई, 06 जुलई (वार्ता) बॉलीवुड के जानेमाने चरित्र अभिनेता संजय मिश्रा की आने वाली स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म ‘5 सितंबर’ का ट्रेलर रिलीज हो गया है।
कुनाल शमशेर मल्ला निर्देशित फिल्म 5 सितंबर ट्रेलर की शुरुआत एक इमोशनल क्लासरूम सीन से होती है, जिसमें अधूरे सपनों, पछतावों और एक गुरु और शिष्य के बीच के अनकहे रिश्ते को खूबसूरती से दर्शाया गया है। जल्द ही कहानी एक ऐसे मोड़ पर पहुंचती है जहां एक सच्चा गाइड, एक टूट चुके इंसान को फिर से जीने की राह दिखाता है।
कुनाल शमशेर मल्ला ने कहा, ‘मैंने खेल को सिर्फ एक बैकग्राउंड के रूप में चुना है।असल में यह फिल्म इमोशंस, क्षति और एक मेंटर के जरिये दोबारा विश्वास पाने की कहानी है। ‘5 सितंबर’ मेरी ओर से हर उस गुरु को समर्पित है जिसने कभी किसी छात्र को हिम्मत दी है।
फिल्म 5 सितंबर एक ऐसे पूर्व खिलाड़ी की कहानी है, जो अपने अतीत से जूझ रहा है और एक नई पीढ़ी के साथ जीवन का मकसद फिर से खोजता है। इस फिल्म में संजय मिश्रा एक इमोशनल रूप से टूटे हुए पूर्व एथलीट और अब शिक्षक की भूमिका में हैं। इस फिल्म में विक्टर बनर्जी, बृजेंद्र काला, अतुल श्रीवास्तव, दीपराज राणा, कविन दवे, किरण दुबे, सारिका सिंह, गायत्री भार्गवी, मलिहा मल्ला, ऋषभ खन्ना और स्वयं कुनाल शमशेर मल्ला भी एक अहम भूमिका में नजर आएंगे। यह फिल्म 18 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
प्रेम
वार्ता