राज्य » राजस्थानPosted at: Mar 13 2025 10:47PM बागडे ने किया होलिका दहन, प्रदेशवासियों को दी शुभकामनाएं
जयपुर, 13 मार्च (वार्ता) राजस्थान के राज्यपाल हरिभाऊ किसनराव बागडे ने गुरुवार को यहां होलिका दहन किया।
होली के अवसर पर श्री बागडे ने राजभवन में होलिका का दहन किया और पूजा-अर्चना कर प्रदेश की सम्पन्नता और खुशहाली की कामना की।
श्री बागडे ने प्रदेशवासियों को होली की शुभकामनाएं देते हुए अबीर, गुलाल संग प्रेम और स्नेह के रंगों से होली खेल यह पर्व मनाने की अपील की ।
जोरा
वार्ता