खेलPosted at: Jun 10 2025 11:10PM भारतीय फुटबॉल टीम एशिया कप क्वालीफायर में हांगकांग से हारी
कोलून (हांगकांग), 10 जून (वार्ता) भारतीय राष्ट्रीय फुटबॉल टीम मंगलवार को एएफसी एशिया कप क्वालीफायर में हांगकांग ने इंजरी टाइम में गोलकर हराया।
आज यहां काई टैक स्टेडियम में खेले गये मुकाबले में स्टीफन परेरा के इंजरी टाइम में दागे गोल के कारण मेजबान हांगकांग के खिलाफ 1-0 से हार का सामना करना पड़ा।
हॉफ टाइम के बाद कुरुनियन और ब्रैंडन फर्नांडिस की जगह नाओरेम सिंह के साथ सुनील छेत्री को मैदान में उतरे। इस दौरान भारतीय खिलाड़ियों के पास कई बार गोल करने के मौके आये लेकिन वे गोल करने में विफल रहे।
रेफरी ने हांगकांग को उस समय पेनल्टी दी जब भारतीय टीम के गोलकीपर विशाल कैथ गोल लाइन से बाहर आए। इसका फायदा उठाते हुए स्टीफन ने गोल कर हांगकांग की जीत पक्की कर दी।
राम
वार्ता