इंफाल, 11 जून (वार्ता) मणिपुर पुलिस और सुरक्षाकर्मियों ने पिछले 24 घंटों के दौरान हथियार रखने के आरोप में चार लोगों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस ने बताया कि नौ जून को एक विरोध प्रदर्शन के दौरान प्रदर्शनकारियों ने सुरक्षा बलों पर हमला किया था। जब उनकी तलाशी ली गय़ी, तब उनमें से चार के पास पिस्तौल पाया गया, जिसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। सुरक्षा बलों ने टेंग्नौपाल जिले के मोरेह-थाने के अंतर्गत पंथा से तीन उग्रवादियों को गिरफ्तार किया।
मणिपुर पुलिस ने बताया कि आठ- 10 जून तक चले तीन दिवसीय बंद के दौरान इंफाल ईस्ट जिले में हिंसा में शामिल 19 लोगों को गिरफ्तार किया गया। ये लोग सड़कें जाम कर रहे थे, यात्रियों को परेशान कर रहे थे और शराब के नशे में उपद्रव कर रहे थे।
श्रद्धा, संतोष
वार्ता